किसानों को सब्सिडी पर दिए जायेगें सोलर पम्प
केंद्र तथा राज्य सरकार मिलकर किसानों को ऊर्जा दाता बनाना चाहते हैं | इसी को देखते हुये अलग – अलग राज्य सरकारें जैव ऊर्जा तथा अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है | इसके तहत सरकार किसानों को खुद से बिजली उत्पन्न करने के लिए प्रोत्साहन कर रही है | प्रोत्साहन के तहत केंद्र तथा राज्य सरकार मिलकर किसानों को भारी सब्सिडी दे रही है |
इसी के तहत हरियाणा सरकार ने अक्षय ऊर्जा तथा जैव ऊर्जा निति को जारी कर दिया है | इसके तहत सरकार ने सिंचाई के क्षेत्र में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है | सरकार ने यह तय किया है की हरियाणा में किसानों को 50,000 सोलर पम्प दिए जाना है इसलिए इस योजना की पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |
इस योजना के तहत कितने हार्स पावर के सोलर पम्प दिए जाएगें ?
हरियाणा सरकार सौर जल पंपिग सिस्टम के तहत 2 एचपी और 5 एचपी का सोलर पम्प किसानों को दे रही है | इसके आलावा नाबार्ड से ऋण लेकर 3 एचपी से 10 एचपी तक के 50,000 आफ – ग्रीड सौर पम्प दो चरणों में स्थापित करने की योजना बनाई है |
इस योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलेगी ?
सौर जल पंपिंग सिस्टम के तहत राज्य सरकार 2, 3, 5 एवं 10 एचपी के सौर पम्प पर 75 प्रतिशत का अनुदान (सब्सिडी) दिया जायेगा | किसान को अपने तरफ से 25 प्रतिशत का भुगतान करना होगा |
इस वर्ष कितने सोलर पम्प दिए जाएगें ?
सिंचाई सोलर पम्प के लिए वर्ष 2018 – 19 में 15,000 पंप स्थापित किया जाने की योजना है | इसके साथ ही वर्ष 2019 – 20 में दुसरे चरण में 35,000 स्थापित किये जाएंगे |
Nice
Sir haryana m 2nd solar water pump kab hogaa online
सरल हरियाणा पोर्टल पर आवेदन करें या दी गई लिंक पर देखें http://hareda.gov.in/en
Jasawant Kumar giri lachhwar
AP ka no baj do ji Mera no 9306921735 h coll kro ji
6267086404 पर बात कर सकते हैं |
क्या मध्य्प्रदेश में किसान सोलर पंप अनुदा न प्राप्त करने की योजना चल रही हैं
जी सिंचाई के लिए दिए जाते हैं |
Rajasthan sarka ki yojna ho to btana
Rajasthan koi yojna ho to btana shab
हाँ जी | राजस्थान में कुसुम योजना के तहत किसानों को 70 प्रतिशत के अनुदान पर सोलर पम्प दिए जा रहे हैं | आप जिला उद्यानिकी विभाग से आवेदन कर सकते हैं |
Solar pump ki subsidy kb aayegi