back to top
मंगलवार, अप्रैल 23, 2024
होमकिसान समाचार75 प्रतिशत की सब्सिडी पर किसानों को सोलर पम्प दिए जाएगें

75 प्रतिशत की सब्सिडी पर किसानों को सोलर पम्प दिए जाएगें

किसानों को सब्सिडी पर दिए जायेगें सोलर पम्प

केंद्र तथा राज्य सरकार मिलकर किसानों को ऊर्जा दाता बनाना चाहते हैं | इसी को देखते हुये अलग – अलग राज्य सरकारें जैव ऊर्जा तथा अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है | इसके तहत सरकार किसानों को खुद से बिजली उत्पन्न करने के लिए प्रोत्साहन कर रही है | प्रोत्साहन के तहत केंद्र तथा राज्य सरकार मिलकर किसानों को भारी सब्सिडी दे रही है |

इसी के तहत हरियाणा सरकार ने अक्षय ऊर्जा तथा जैव ऊर्जा निति को जारी कर दिया है | इसके तहत सरकार ने सिंचाई के क्षेत्र में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है | सरकार ने यह तय किया है की हरियाणा में किसानों को 50,000 सोलर पम्प दिए जाना है इसलिए इस योजना की पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |

इस योजना के तहत कितने हार्स पावर के सोलर पम्प दिए जाएगें ?

हरियाणा सरकार सौर जल पंपिग सिस्टम के तहत 2 एचपी और 5 एचपी का सोलर पम्प किसानों को दे रही है | इसके आलावा नाबार्ड से ऋण लेकर 3 एचपी से 10 एचपी तक के 50,000 आफ – ग्रीड सौर पम्प दो चरणों में स्थापित करने की योजना बनाई है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने 5 लाख 60 हजार किसानों को जारी किया 258 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम

इस योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलेगी  ?

सौर जल पंपिंग सिस्टम के तहत राज्य सरकार 2, 3, 5 एवं 10 एचपी के सौर पम्प पर 75 प्रतिशत का अनुदान (सब्सिडी) दिया जायेगा | किसान को अपने तरफ से 25 प्रतिशत का भुगतान करना होगा |

इस वर्ष कितने सोलर पम्प दिए जाएगें ?

सिंचाई सोलर पम्प के लिए वर्ष 2018 – 19 में 15,000 पंप स्थापित किया जाने की योजना है | इसके साथ ही वर्ष 2019 – 20 में दुसरे चरण में 35,000 स्थापित किये जाएंगे |

हरियाणा में योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान कहाँ आवेदन करें

उत्तरप्रदेश में सब्सिडी पर सोलर पम्प लेने के लिए आवेदन करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

12 टिप्पणी

    • हाँ जी | राजस्थान में कुसुम योजना के तहत किसानों को 70 प्रतिशत के अनुदान पर सोलर पम्प दिए जा रहे हैं | आप जिला उद्यानिकी विभाग से आवेदन कर सकते हैं |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप