back to top
बुधवार, अप्रैल 24, 2024
होमकिसान समाचारसौर ऊर्जा आधारित ट्यूबवेल योजना लाने जा रही है हरियाणा सरकार

सौर ऊर्जा आधारित ट्यूबवेल योजना लाने जा रही है हरियाणा सरकार

सौर ऊर्जा आधारित ट्यूबवेल योजना लाने जा रही है हरियाणा सरकार

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा सरकार सौर ऊर्जा आधारित टयूब्वेल की योजना ला रही है। जिससे किसानों को लाभ होगा और किसान उपभोक्ता के साथ-साथ बिजली उत्पादक भी बनेगा, जिससे किसान की आमदनी बढ़ेगी। यह जानकारी वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज यहां भारत कें पंद्रवें वित्त आयोग साथ हुई बैठक के उपरांत एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी।

योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि प्रदेश के 6 लाख टयूब्वेलों को सौर ऊर्जा के साथ जोड़ा जाएगा। किसान द्वारा उसकी उपयोगिता के आधार बिजली का उपयोग किया जाएगा और उसकी उपयोगिता पूरी होने के बाद किसान बिजली को बेच भी सकेगा, जिससे वह आमदनी प्राप्त कर पाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना किसान को उपभोक्ता के साथ-साथ उत्पादक बनाने की भी है।

सोलर पॉवर फेंसिंग की मदद से फसलों को आवारा पशुओं से बचाएं

उन्होंने कहा कि इस सौर ऊर्जा योजना से राज्य सरकार द्वारा  दी जाने वाली लगभग 7 हजार करोड़ रुपये की बिजली सब्सिडी का बोझ भी राज्य पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस योजना को पूर्ण रूप दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें   सरकार ने आगे बढ़ाई ऋण जमा करने की तारीख, किसान अब इस तारीख तक जमा कर सकेंगे रबी फसलों का लोन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप