back to top
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
होमकिसान समाचारदेश में अभी तक गेहूं खरीदी के 49,965 करोड़ रुपये किसानों के...

देश में अभी तक गेहूं खरीदी के 49,965 करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधे दिए गए

गेहूं खरीदी का भुगतान

कोरोना काल में देश के अलग–अलग राज्यों में जनता कर्फ्यू लगाया गया है, जिसके कारण काम काज बंद हो गया है | इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के सभी राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति चावल या गेहूं दिया जा रहा है | यह योजना 2 माह (मई-जून) के लिए लागू की गई है | इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ नागरिकों के 5 किलोग्राम चावल या गेहूं दिया जायेगा | योजना के तहत खाद्य सब्सिडी और राज्यों के भीतर परिवहन से जुड़े खर्चों के लिए केंद्रीय सहायता के तौर पर 26,000 करोड़ रूपये से अधिक का खर्च वहन किया जायेगा | योजना के तहत खाद्यान्न्न वितरण के लिए देश भर में रबी सीजन का गेहूं खरीदी की जा रही है जो अभी जारी है | 10 मई तक किसानों को गेहूं खरीदी का पेमेंट कर दिया गया है | किसान समाधान योजना तथा गेहूं खरीदी की जानकारी लेकर आया है |

अभी तक अनाज का कुल वितरण

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव श्री पाण्डेय ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मई, 2021 महीने के लिए खाद्यान्न वितरण तय कार्यक्रम के अनुसार हो रहा है | 10 मई, 2021 तक 34 राज्यों / केन्द्रशासित क्षेत्रों ने मई 2021 के लिए एफसीआई डिपो से 15.55 लाख मीट्रिक टन से अधिक खाद्यान्न उठाया है और 12 राज्यों / केन्द्रशासित क्षेत्रों के दो करोड़ से अधिक लाभार्थियों को एक लाख मीट्रिक टन से अधिक खाद्यान्न वितरित किया गया है | उन्होंने कहा कि लगभग सभी राज्यों / केन्द्रशासित क्षेत्रों ने जून 2021 के अंत तक मई और जून 2021 के महीनों के लिए पीएमजीकेएवाई – 3 के तहत खाद्यान्नों के वितरण को पूरा करने से जुडी कार्य योजना का संकेत दिया है |

यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट आदि सिंचाई यंत्र लेने के लिये अभी आवेदन करें

पिछले वर्ष कितना अनाज बांटा गया

कोविड–19 महामारी के दौरान, एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च 2021 की अवधि में वितरण के लिए लगभग 928.77 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) खाद्यान्न  दिया गया था | इसमें 363.89 एलएमटी गेहूं और 564.88 एलएमटी चावल केंद्रीय पूल से दिए गए |

अभी तक कितना गेहूं खरीदा गया है ?

रबी विपन्न सीजन 2021–22 में खरीद सुचारू से चलने के साथ 9 मई को 2021 कुल 337.95 एलएमटी गेहूं की खरीद की गई है, जबकि पिछले वर्ष 248.021 एलएमटी गेहूं की खरीदी की गई थी | यह खरीदी देश में बनाये गये 19,030 केन्द्रों से की गई है जो अभी भी जारी है |

किसानों को कितना भुगतान किया गया है ?

खाद्य एवं वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पाण्डेय ने बताया कि कुल डीबीटी भुगतान में से अब तक 49,965 करोड़ रूपये किसानों के खाते में सीधे हस्तांतरित किए गए है और ये गेहूं की खरीदी के लिए ही किए गए है | उन्होंने आगे बताया कि पंजाब में 21,588 करोड़ रूपये और हरियाणा में लगभग 11,784 करोड़ रूपये सीधे किसानों के खाते में स्थानांतरित किए गए है |

यह भी पढ़ें   सरकार अब इस कीमत पर लोगों को उपलब्ध कराएगी टमाटर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप