किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण में राशि हस्तांतरित
ऋण माफी का इंतजार सभी किसानों को है और यह इन्तजार पिछले एक वर्ष से किया जा रहा है | लोन माफ़ी का इंतजार जैसे–जैसे बढ़ रहा है वैसे – वैसे किसानों की उम्मीद भी टूट रही है परन्तु इसी भ्रम को दूर करने के लिए सरकार के मंत्री अलग–अलग जिलों में जाकर किसानों को भरोसा दिला रहें हैं साथ ही विभिन्न माध्यमों से किसान कर्ज माफी के दुसरे चरण शुरू होने की जानकारी किसानों को दे रहे थे परन्तु अब सरकार ने किसानों को कर्ज माफी का पैसा देना भी शुरू कर दिया है |
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत 2 लाख रूपये तक के लोन की माफ़ी किया जाना था | यह सभी बैंकों के तथा बिना किसी भूमि बाधा के लोन माफ़ी किया जाना था | दुसरे चरण की शुरुआत की जा चुकी है | इसके तहत सहकारिता मंत्री ने भिंड जिले में योजना में किसानों को कर्ज माफी योजना की शुरुआत की है |
फसल ऋण माफी पत्रक 12 करोड़ रूपये से अधिक की राशि हुई अंतरित
मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जो कर्ज माफ़ी का वचन किसानों को दिया था वह पूरा किया जा रहा है | भिंड जिले से किसानों की ऋण माफ़ी के दुसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है |
सहकारिता मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह ने बताया है की लोन माफ़ी के दुसरे चरण में भिंड जिले के 1800 किसानों के लोन माफ किये जाएंगे | इस लोन माफ़ी में 50 हजार रूपये से लेकर एक लाख रूपये तक का ऋण माफ़ किया जायेगा | इस चरण में भिंड जिले की 1800 किसानों का 12 करोड़ 26 लाख रूपये की लोन माफ़ी किया जायेगा |
इससे पहले प्रदेश में किसानों के छोटे लोन माफ़ किया गए है | पहले चरण में 50 हजार रूपये तक का लोन माफ़ किया गया है | पहले चरण में भिंड जिले के 26477 किसानों का 86 करोड़ 79 लाख 65 हजार 535 रूपये का ऋण माफ किये गए हैं |
Baragor hai ham