back to top
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
होमकिसान समाचारकिसान कर्ज माफी का दूसरा चरण शुरू, इस जिले के सबसे अधिक...

किसान कर्ज माफी का दूसरा चरण शुरू, इस जिले के सबसे अधिक किसानों के होंगे कर्ज माफ

कर्ज माफी दूसरा चरण

लोन माफी का दूसरा चरण प्रारंभ कर दिया गया है इसके तहत पहले चरण में 20 लाख 22 हजार 731 पात्र किसानों के 7,154 करोड़ 36 लाख रूपये के ऋण माफ़ किये गये हैं | दुसरे चरण, जो शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है, में 12 लाख 2 हजार 78 ऋण खाताधारक किसनों के ऋण माफ़ किये जाएंगे |

खरगौन जिले में 36 हजार 270 किसानों की की जाएगी कर्ज माफी

मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि योजना के प्रथम चरण में खरगौन जिले के 66 हजार 513 पात्र किसानों के ऋण माफ़ किये गये हैं | उन्होंने कहा कि योजना के द्वितीय चरण में 36 हजार 270 किसानों के ऋण माफ़ किये जायेंगे |  मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक खरगोन जिले के किसानों के ऋण माफ किये गये हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन किसानों के ऋण माफ हुए हैं, उनके नाम की सूची ग्राम पंचायतों और संबंधित संस्थाओं में चस्पा कराई जाये।

यह भी पढ़ें   अब किसान यहाँ से सस्ते में ले सकेंगे नई उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज

किसानों के सभी बैंकों के ऋण किए जाएंगे माफ

कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की हमारी सरकार बनने के डेढ़ घंटे के अंदर ही किसान कर्ज माफी का फैसला लिया था साथ ही हमने किसानों के द्वारा लिए गए सभी बैंकों के सभी प्रकार के ऋण को माफ किया है| उन्होंने कहा की द्वितीय चरण में हम लगभग 12 लाख किसानों के ऋण माफ करने जा रहे हैं |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें   सरकार ने जारी की 2000 रुपये की किस्त, फटाफट ऐसे चेक करें आपके बैंक खाते में आई या नहीं

21 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप