back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024
होमकिसान समाचार4 लाख किसानों को किया गया 533 करोड़ रुपये का फसल...

4 लाख किसानों को किया गया 533 करोड़ रुपये का फसल बीमा दावों का भुगतान

फसल बीमा दावों का भुगतान

वर्ष 2019-20 के खरीफ मौसम में किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अनुसार फसल बीमा करवाया था | जिसका लाभ किसानों को फसल की क्षति होने पर भी अभी तक नहीं मिला है | फसल नुकसानी के बाद किसानों ने दावे के भुगतान के लिए क्लेम किया था एवं फसल बीमा कंपनियों के द्वारा सर्वे किया गया था | लॉक डाउन में सरकार किसानों को अधिक से अधिक मदद पहुँचाने के लिए फसल बीमा दावों का भुगतान करने लगी है | केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ जल्द मिल सके इसके लिए पैसा जारी किया जा रहा है | देश के कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जाकारी दी कि फसल बीमा योजना के तहत 10 राज्यों में कुल रु. 1,008 करोड़ के दावों का भुगतान किया गया।

इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने खरीफ फसल के अलावा मौसम आधारित फसल बीमा के दावों का भुगतान किसानों को कर दिया गया है | किसानों को लम्बे समय से बीमा राशी का इंतजार था | जो अब पूरा हो गया है | जिन किसानों को अभी भी फसल बीमा राशी नहीं मिली है उन्हें जल्द ही दे दी जाएगी |

यह भी पढ़ें   फसल के अच्छे उत्पादन में सल्फर का महत्व और कमी के लक्षण, किसान कैसे दूर करें सल्फर की कमी को

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में दावों का भुगतान

छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ मौसम 2019–20 के अन्तर्गत खराब हुई फसल के लिए कम्पनी के तरफ से बीमा राशी का भुगतान कर दिया गया है | इसके अन्तर्गत 3 लाख 93 हजार 763 किसानों को 533 करोड़ 9 लाख रूपये का फसल बीमा राशी का भुगतान किया गया है | इसके अतरिक्त दावे की राशि लगभग 101 करोड़ रूपये किसानों को भुगतान करने की कार्यवाही की जा रही है |

इसके अलवा मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत 7 हजार 668 किसानों को 12 करोड़ 38 लाख रूपये का बीमा राशी दिया गया है एवं 2 हजार 593 किसानों को फसल बीमा दावा की राशी एक करोड़ 85 लाख रुपए की भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है |

कुल कितने किसानों का हुआ था फसल बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के खरीफ मौसम 2019–20 के लिए 15 लाख 52 हजार किसानों का कुल 8,142,18 करोड़ रूपये का बीमा किया गया था | जिसके लिए 1139.75 करोड़ रूपये प्रीमियम राशि का भुगतान बीमा कम्पनी को किया गया है | जिसमें किसानों का अंशदान 162.84 करोड़ भी शामिल है | राज्य में मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2019 में 11 हजार 475 किसानों द्वारा उधानिकी फसल का बीमा कराया गया था |

यह भी पढ़ें   कृषि आयुक्त ने हैप्पी सीडर से बोई गई मूंग का किया अवलोकन, बताये कई फायदे

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

32 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें