फसल बीमा दावों का भुगतान
वर्ष 2019-20 के खरीफ मौसम में किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अनुसार फसल बीमा करवाया था | जिसका लाभ किसानों को फसल की क्षति होने पर भी अभी तक नहीं मिला है | फसल नुकसानी के बाद किसानों ने दावे के भुगतान के लिए क्लेम किया था एवं फसल बीमा कंपनियों के द्वारा सर्वे किया गया था | लॉक डाउन में सरकार किसानों को अधिक से अधिक मदद पहुँचाने के लिए फसल बीमा दावों का भुगतान करने लगी है | केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ जल्द मिल सके इसके लिए पैसा जारी किया जा रहा है | देश के कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जाकारी दी कि फसल बीमा योजना के तहत 10 राज्यों में कुल रु. 1,008 करोड़ के दावों का भुगतान किया गया।
इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने खरीफ फसल के अलावा मौसम आधारित फसल बीमा के दावों का भुगतान किसानों को कर दिया गया है | किसानों को लम्बे समय से बीमा राशी का इंतजार था | जो अब पूरा हो गया है | जिन किसानों को अभी भी फसल बीमा राशी नहीं मिली है उन्हें जल्द ही दे दी जाएगी |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में दावों का भुगतान
छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ मौसम 2019–20 के अन्तर्गत खराब हुई फसल के लिए कम्पनी के तरफ से बीमा राशी का भुगतान कर दिया गया है | इसके अन्तर्गत 3 लाख 93 हजार 763 किसानों को 533 करोड़ 9 लाख रूपये का फसल बीमा राशी का भुगतान किया गया है | इसके अतरिक्त दावे की राशि लगभग 101 करोड़ रूपये किसानों को भुगतान करने की कार्यवाही की जा रही है |
इसके अलवा मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत 7 हजार 668 किसानों को 12 करोड़ 38 लाख रूपये का बीमा राशी दिया गया है एवं 2 हजार 593 किसानों को फसल बीमा दावा की राशी एक करोड़ 85 लाख रुपए की भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है |
कुल कितने किसानों का हुआ था फसल बीमा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के खरीफ मौसम 2019–20 के लिए 15 लाख 52 हजार किसानों का कुल 8,142,18 करोड़ रूपये का बीमा किया गया था | जिसके लिए 1139.75 करोड़ रूपये प्रीमियम राशि का भुगतान बीमा कम्पनी को किया गया है | जिसमें किसानों का अंशदान 162.84 करोड़ भी शामिल है | राज्य में मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2019 में 11 हजार 475 किसानों द्वारा उधानिकी फसल का बीमा कराया गया था |
Mujhe no milega sir
किस राज्य से हैं ? किस बीमा कंपनी से आपका बीमा है | अपने यहाँ के स्थानीय कृषि अधिकारीयों से सम्पर्क करें |
Mujhe krisi se jude rahan he
सर जी राजस्थान मे बून्दी जिले के सभी किसानो को फसल बीमा मिल गया क्या क्योकि हमारे को नही मिला है
फसल बीमा कंपनी एवं स्थानीय अधिकारीयों से सम्पर्क करें |
rajasthan me kite tarikh tak MIL jayage fasal bima ka clame
जी दिया जा रहा है | इन्तजार करें |
Sir mujhe fasal Bima kb milega mp
जी जल्द दिया जायेगा |
सर मुझे भी किसान सम्मान निधी की एक ही किश्त मिली है बाकी सब गाँव वालो की डल गई अब में क्या करू मैं एमपी उज्जैन से हु
आपका आधार कार्ड सत्यापित करवाएं | https://pmkisan.gov.in/ ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें |
sir claim kab milega rajasthan me
जी जल्द दिया जायेगा |
sir rajasthan me barmer district ka claim kab milega
जी जल्द दिया जायेगा|
sir rajasthan ka fasal bima kab milega barmer district
जी जल्द दिया जायेगा |
Hello sir ham log fasal bima nahi karaye hai to ham logo ko ye scheme nahi milega sir bataiye my. Phone. No 7408341064
फसल बीमा नहीं है तो सरकार द्वारा जो सर्वे करवाया गया है उसके तहत मुआवजा दिया जायेगा |
Mera Kisan Samman Nidhi Yojana se naam Mera kuchh Kisan Samman Nidhi Yojana ka kuchh Labh mere ko nahin mila
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
यदि आवेदन में कोई गलती हो तो सुधार करवाएं जिए या ब्लाक से |
Mera fasal pure nuksan Ho Gaya lockdown ke chalte usse
फसल बीमा कामनी एवं अपने यहाँ के कृषि अधिकारियों को सूचित करें |
Kendra sarkaar ne 1008 karor ki rashi Bima company ko di hai m.p. ke kisanon ko kab tak ye rashi mil jayegi ?
मध्यप्रदेश में अभी समय लग सकता है | जब भी कुछ सुचना जारी होगी हम आप तक पहुंचाएंगे |
Yes
मै जितेन्द्र सिंह बघेल तहसील लाटरी जिला विदिशा का निवासी हूं मुझे अभी तक किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाया है मेरा मो.9009570405
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
यदि आवेदन में कोई गलती हो तो सुधार करवाएं |
भुगतान कब का हुआ है
खरीफ 2019
Sir, aapke web site ka cpc kitna suru he
जी सवाल स्पष्ट करें |