Home किसान समाचार 5 लाख किसानों के बैंक खातों में दी गई 2,000 रुपये की...

5 लाख किसानों के बैंक खातों में दी गई 2,000 रुपये की किश्त

kisan kalyan yojana first kist

किसान कल्याण योजना की किश्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों के बैंक खातों में सीधे सहायता राशि देने की शुरुआत की गई थी | इस योजना के तहत देशभर के किसान परिवारों को 6 हजार रुपये तीन किश्तों में दिए जाते हैं | इस योजना की तर्ज पर कई राज्य सरकारों ने भी किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए किसानों को सीधे राशि उपलब्ध करवाने के लिए योजनाओं की शुरुआत की गई है | मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य सेमुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की गई है | योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को 4,000 रुपये 2 किस्तों में दिए जाएगें |

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोमवार 2 नवम्बर को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के उपचुनाव वाले 19 जिलों को छोड़कर 5 लाख किसानों को दो-दो हजार रुपए के मान से कुल 100 करोड़ रुपए की राशि का उनके खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई | योजना के तहत किसान परिवारों को दी गई 2,000 रुपये की यह पहली किश्त है | 

क्या है किसान कल्याण योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ-साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अन्तर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को दो किस्तों में 4,000 रुपये की राशि प्रतिवर्ष बैंक खातों में दी जाएगी | इस प्रकार प्रति वर्ष किसान के खाते में कुल 10 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी। इस योजना से प्रदेश के लगभग 80 लाख किसान लाभांवित होंगे । मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रथम किस्त का भुगतान 1 सितम्बर से 31 मार्च के बीच एवं दूसरी किस्त का भुगतान 1 अप्रैल से 31 अगस्त के बीच किया जाएगा |

प्रति वर्ष मिलेंगे 10 हजार रूपये

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष तीन किश्तों में 2-2 हजार रूपये की राशि, कुल 6 हजार रूपये प्रदान की जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अब उन्हें वर्ष में दो बार 2-2 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। इस प्रकार प्रति वर्ष किसान के खाते में कुल 10 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी। इस योजना से प्रदेश के लगभग 80 लाख किसान परिवार लाभांवित होंगे ।

प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 80 लाख किसान पंजीकृत

श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पीएम किसान पोर्टल को अपडेट किया गया है । जिसके अनुसार अब तक पोर्टल पर प्रदेश के 80 लाख किसान पंजीकृत हो चुके हैं। इन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किस्त 1,782 करोड़ रुपये उनके खाते में भेजी जा चुकी है |

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version