back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारगन्ना बेचने वाले किसानों को किया गया 14.13 करोड़ रुपये का...

गन्ना बेचने वाले किसानों को किया गया 14.13 करोड़ रुपये का भुगतान

देश के कई राज्यों में गन्ना पेराई सत्र 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के भोरमदेव शक्कर कारखाना कवर्धा द्वारा गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना विक्रय का तत्परता से भुगतान किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना विक्रय करने वाले किसानों अब तक 14.13 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। कारखाने के प्रबंध संचालक जीएस शर्मा ने जानकारी दी कि इस सत्र में अब तक 1,09,175 मीट्रिक टन गन्ने की पेराई की गई है और 94,270 क्विंटल शक्कर का उत्पादन हुआ है। यह उपलब्धि किसानों के सहयोग और कारखाने के कुशल प्रबंधन का परिणाम है।

गन्ना किसानों को इस भाव पर किया जा रहा है भुगतान

राज्य में गन्ना उत्पादक किसानों को प्रति क्विंटल 315.10 रुपए की दर से भुगतान जारी किया गया है। कारखाना प्रबंधन ने गन्ना उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे कारखाने में परिपक्व, साफ-सुथरा, बिना अगवा और बिना जड़ वाला गन्ना आपूर्ति करें। इससे शक्कर की रिकवरी प्रतिशत में वृद्धि होगी, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। भोरमदेव शक्कर कारखाना कवर्धा क्षेत्र के गन्ना किसानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

यह भी पढ़ें:  100 रुपये से भी कम में किसान करा सकते हैं अपने पशुओं का बीमा
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News