Home विशेषज्ञ सलाह विडियो:स्टोन पिकर मशीन से खेत की मिट्टी से कंकर-पत्थर को मिनटों में...

विडियो:स्टोन पिकर मशीन से खेत की मिट्टी से कंकर-पत्थर को मिनटों में निकालें

स्टोन पिकर मशीन ( Stone Picker Machine )

देश का एक बहुत बड़ा भाग पहाड़ी क्षेत्र हैं जहां पर खेतों में बड़े तथा छोटे- छोटे पत्थर होते हैं जिसपर खेती करना मुश्किल होता है | इसका कारण यह है की खेत में जुताई करने में भी मुश्किल आती हैं तथा पत्थर से दबे बीज का अंकुरण भी प्रभावित होता है | जिससे उपज पर असर पड़ता है | नीचे किसान समाधान आपके लिए लेकर आया है एक ऐसी मशीन के बारे में जानकरी लेकर आया जिससे आप खेत की मिट्टी को पूरी तरह साफ कर सकते है |  विडियो में सभी जनकारी दी गई है | साथ ही किसान समाधान के यू-ट्यूब चेनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

स्टोन पिकर मशीन से खेत की मिट्टी से कंकड़-पत्थर को मिनटों में निकालें || Stone Picker Machine ||
Stone Picker Machine

इस तरह के विडियो और देखने के लिए किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

खेत से पत्थर निकालने के लिए मजदुर का प्रयोग करना पड़ता है | मजदुर हाथों से पत्थर निकलते हैं जिससे समय तथा खर्च भी ज्यादा आता है | इससे भी ज्यादा मुश्किल यह होता है की समय पर मजदुर नहीं मिल पाने के कारण पत्थर निकलना मुश्किल हो जाता है |

Stone Picker Machine (स्टोन पिकर मशीन)

इन्हीं सभी कामों के लिए कृषि यंत्र स्टोन पिकर किसानों के लिए एक वरदान है | जिससे किसान खेतों से बहुत ही कम खर्च में खेत से छोटे तथा बड़े पत्थर एक ही बार में निकाल सकते हैं | इससे समय की काफी बचत होती है क्योंकि यह मशीन एक एकड़ भूमि से मात्र 2 घंटे में सभी पत्थर निकाल देती है | यह ट्रेक्टर से संचालित होता है | जो किसी भी ट्रेक्टर में लगाया जा सकता है तथा आसानी से संचालित होता है | यह मशीन भारत में पहली बार आई है जिसे पंजाब में बनाया गया है | बाजार में इसकी कीमत 4 लाख रुपये है |

Notice: JavaScript is required for this content.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version