मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण Training हेतु पंजीयन
किसान परम्परागत खेती के अलावा किसान खेती में नवाचार को अपना रहे हैं जिससे वह अपनी आय बढ़ा सकें | जिसमें फूल की खेती औषधीय खेती के अलावा सब्जी की खेती को ज्यादा महत्व दिया जा रहा हैं | इसी में मशरूम की खेती का ज्यादा विकास हुआ है | इसकी अधिक मांग एवं भाव रहने के कारण किसानों को कम समय में अधिक मुनाफ हो जाता है | मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण Training लेना जरुरी होता है ताकि कम लागत में किसान भाई अधिक आय कर सकते हैं |
मशरूम की वैज्ञानिक तरह से खेती करना तथा अधिक उत्पादन करने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत होती है | जिससे किसान को नुकसानी का सामना नहीं करना पड़ता है | इसके लिए अलग–अलग राज्य में कृषि विद्यालय तथा महाविद्यालय समय – समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाते रहते हैं | अगले माह से मशरूम की खेती के लिए बिहार तथा छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि महाविधायल मशरूम पर प्रशिक्षण दे रहे है | किसान समाधान मशरूम कि प्रशिक्षण की पूरी जानकारी लेकर आया है |
बिहार मशरूम ट्रेनिंग
ट्रेनिंग का समय क्या है ?
मशरूम के लिए ट्रेनिंग प्रत्येक माह दिया जाता है लेकिन इस वर्ष के लिए दिसम्बर बचा है इसके साथ ही अगले वर्ष के लिए जनवरी तथा फरवरी माह है |
दिसम्बर माह में ट्रेनिग की तारीख
बिहार राज्य में मशरूम पर ट्रेनिंग 03 – 09 दिसम्बर 2019 को दिया जायेगा | इसके लिए पंजीयन का डेट 28 नवम्बर 2019 तक है अभी पंजीयन शुरू है | ट्रेनिंग के लिए कुल 35 प्रतिभागी को शामिल किया जायेगा | इससे ज्यादा प्रतिभागी आने पर पहले आओ और पहले पाओ के तर्ज पर ट्रेनिंग में शामिल किया जायेगा | इस बार ट्रेनिंग बटन मशरूम की खेती पर दिया जायेगा |
जनवरी माह में ट्रेनिंग
जनवरी माह में ट्रेनिंग की डेट 16 जनवरी से 30 जनवरी तक है | इसके लिए पंजीयन का अंतिम तारीख 11 जनवरी है | अभी पंजीयन शुरू हो चूका है | जनवरी माह में प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण पर दिया जायेगा | इसके लिए 15 अभ्यार्थियों का ही केवल चयन किया जायेगा | चयन पहले पंजीयन करने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जायेगी |
यह प्रशिक्षण कितने दिनों का रहेगा तथा क्या शुल्क है ?
बटर मशरूम पर प्रशिक्षण 7 दिनों का आयोजित किया जायेगा | इसके लिए 1000 रुपये प्रति प्रतिभागी पंजीयन शुल्क लिया जायेगा | पंजीयन 2 का अंतिम डेट 8 नवम्बर 2019 को रहेगा , पंजीयन के समय ही आप को 1000 रुपया देना होगा |
नोट :- इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि 7 दिनों का प्रशिक्षण के लिए रहने एवं खाने का शुल्क अलग से देना होगा |
इसके लिए पंजीयन कहाँ करना होगा ?
पंजीयन के लिए आवेदक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पूसा केंद्रीय कृषि विश्वविध्यालय समस्तीपूर से सम्पर्क कर सकते हैं | अधिक जानकारी के लिए 9430464088 पर डा. दयाराम (प्रमुख अन्वेषक, मशरूम परियोजना) से सम्पर्क कर सकते हैं |
आनलाइन पंजीयन कैसे करें ?
कोई भी प्रतिभागी आवेदन करना चाहते हैं तो वह ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए आवेदक को एक फार्म भरकर तथा 1,000 रुपया ऑनलाइन जमा करके उस फार्म को आनलाइन भेज दें |
पैसा यहाँ जमा करें –
- खाता धारक का नाम – mushroom revolving fund
- खाता संख्या – 4512002100001682
- आई.एफ.एस.कोड – PUNB 0451200
- बैंक का नाम – punjab national bank , RAU pusa branch
- यह फार्म डाउनलोड करके print निकाल लें तथा हाथ से भरकर इस पर इमेल कर दें |
ट्रेनिंग फार्म डाउनलोड करें
https://www.rpcau.ac.in/wp-content/uploads/2016/10/Mush_tribal.pdf
छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों के लिए
छत्तीसगढ़ राज्य में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविध्यालय में मशरूम की प्रशिक्षण दिया जा रहा है | यह कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में स्थित है | इसके लिए पंजीयन शुरू हो गया है |
प्रशिक्षण Training की जानकारी इस प्रकार है :-
मशरूम अनुसंधान प्रयोगशाला, पौध रोपण विभाग कृषि महाविद्यालय रायपुर के द्वारा मशरूम बीज (सपन) उत्पादन तकनीकी पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है |यह प्रशिक्षण 5 दिनों का रहेगा | इसके लिए 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2019 तक डेट निर्धारित किया गया है |
इसके लिए पंजीयन शुल्क क्या है ?
सपन उत्पादन तकनीक की पंजीयन के लिए आवेदक को 5,000 रूपये का शुल्क जमा करना होगा | इसके लिए आवेदक महाविद्यालय से सम्पर्क करें | पंजीयन अभी चल रहे हैं |
ट्रेनिंग के लिए शर्ते
- प्रशिक्षण में रहने व खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी |
- प्रशिक्षण के दिनों में दो बार चाय तथा दोपहर के भोजन की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जायेगी |
- प्रशिक्षण के दिनों में प्रशिक्षण प्रात: 10:30 से सायं 4:30 बजे तक दिया जावेगा |
Sir hajipur k location me khi traning milti hai kya
सर बिहार में स्थित कृषि विश्वविद्यालयों के द्वारा एवं ज़िले में स्थित कृषि विज्ञान केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है।
शशिकुमार वर्मा घर चौबड़ा रफीगंज औरंगाबाद बिहार 824125 मोबाईल नम्बर 9955090721
जी अपने ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र, उध्यनिकी विभाग या कृषि विश्वविध्यालय से सम्पर्क करें
Patna me krishi kendre me mushroom ki training ki vavashtha hai .kirpyea bataye.
जी सभी जिलों में दी जाती है | इसके अलावा आप अपने यहाँ के कृषि विश्वविद्यालय में सम्पर्क करें |
Hello I m from Lalitpur. Up
Main mashroom ki kheti krna chahta hu iske liye training kha s mil skti h y koi Meri field pr ake btaye jisse Mera Kam start ho Jaye jagah bahut h
जी प्रशिक्षण आप अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र या किसी कृषि विश्वविद्यालय से ले सकते हैं |