जायद मूंग एवं उड़द बिक्री हेतु पंजीकरण
प्रत्येक वर्ष केंद्र सरकार के द्वारा देश के 23 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाता है जो पुरे देश के लिए एक समान रहता है | यह सभी फसल खरीफ ओर रबी मौसम कि फसल रहती है | जिसमें दलहन, तिलहन , धान गेहूं के साथ ही कपास ओर नारियल का मूल्य तय किया जाता है | यह सभी फसल रबी या खरीफ मौसम में उत्पादन होती है परन्तु कुछ दलहनी फसल जैसे उड़द, मूंग है जो खरीफ के साथ–साथ ग्रीष्मकाल (जायद) में भी उत्पादन किया जाता है | इस मौसम में उत्पादित फसल के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा सरकारी खरीदी नहीं किया जाता है | जिससे किसान बाजार मूल्य पर बेचते हैं , जिससे किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य प्राप्त होता है |
मध्य प्रदेश ने राज्य के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग तथा उड़द की खरीदी करने का फैसला लिया है | राज्य सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है तथा ग्रीष्मकालीन मूंग तथा उड़द खरीदने के लिए आग्रह किया गया है |राज्य सरकार ने राज्य के किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग उड़द खरीदी के लिए पंजीयन कराने को कहा गया है |
ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के लिए किसान कब करवा सकेगें पंजीकरण
मध्यप्रदेश में राज्य के किसानों के लिए ग्रीष्मकालीन उड़द तथा मूंग के लिए पंजीयन शुरू हो चूका है | किसान समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए सोसाइटी के माध्यम से अथवा ई-उपार्जन पोर्टल से पंजीयन करवा सकते हैं | पंजीयन ऑनलाइन 15 जून तक करवा सकेगें | किसान एम.पी.किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप और ई–उपार्जन केन्द्रों पर कर सकते हैं | राज्य सरकार प्रदेश के सभी जिलों से ग्रीष्मकालीन उड़द तथा मूंग खरीदी करने जा रही है | इसके लिए किसान को पंजीयन करना जरुरी है | मध्यप्रदेश में मूंग के कूल उत्पादन का 25 प्रतिशत यानी 1.44 लाख मीट्रिक टन और उड़द में 10 हजार मीट्रिक टन उपार्जन का लक्ष्य है |
पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश:
किसान अपना पंजीयन आधार नंबर एवं समग्र आई डी के आधार पर कर सकते है| पंजीयन के लिए आधार अथवा समग्र आई डी का होना अनिवार्य है | यदि किसान के पास आधार नम्बर और समग्र आई डी दोनों उपलब्ध नहीं है, तो कृपया नजदीकी ग्राम पंचायत से संपर्क करें| किसान अपनी परिवार समग्र आई डी से सदस्य समग्र आई डी खोज सकते है| बैंक खाता क्रमांक पासबुक मे से देख कर सही प्रविष्ट करें| यदि आधार नंबर लोड नहीं हो रहा हो तो समग्र आई-डी से अपना पंजीयन करें| पंजीयन के पश्चात् पावती प्रिंट करें तथा खरीदी के समय पावती ले जाना अनिवार्य है| किसान पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है|
किसान भाईयों,
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) June 2, 2020
हम 4 जून से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द की खरीदी हेतु पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ करने जा रहे हैं।
इस निर्णय हेतु मान. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, श्री @nstomar जी एवं मान. मु.मंत्री श्री @ChouhanShivraj जी का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
Pangiyan nhi ho rha hi
जी सर अभी पंजीकरण शुरू नहीं हुए हैं |
सर ऊपर से केंद्र से नहीं हो रहा है पंजीयन हम पंजीयन कैसे करें
सर आप हमारे लिए लिंक से कर सकते हैं क्या
ई उपार्जन एप डाउनलोड करें |
Madhyapradesh me moog ka rejestration kab se hoga
Pls site ki link bhi se
ई उपार्जन पोर्टल से या एप से करवा सकते हैं |