back to top
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
होमकिसान समाचारग्रीष्मकालीन (जायद) मूंग एवं उड़द समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन...

ग्रीष्मकालीन (जायद) मूंग एवं उड़द समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन करें

जायद मूंग एवं उड़द बिक्री हेतु पंजीकरण

प्रत्येक वर्ष केंद्र सरकार के द्वारा देश के 23 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाता है जो पुरे देश के लिए एक समान रहता है | यह सभी फसल खरीफ ओर रबी मौसम कि फसल रहती है | जिसमें दलहन, तिलहन , धान गेहूं के साथ ही कपास ओर नारियल का मूल्य तय किया जाता है | यह सभी फसल रबी या खरीफ मौसम में उत्पादन होती है परन्तु  कुछ दलहनी फसल जैसे उड़द, मूंग है जो खरीफ के साथ–साथ ग्रीष्मकाल (जायद) में भी उत्पादन किया जाता है | इस मौसम में उत्पादित फसल के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा सरकारी खरीदी नहीं किया जाता है | जिससे किसान बाजार मूल्य पर बेचते हैं , जिससे किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य प्राप्त होता है |

मध्य प्रदेश ने राज्य के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग तथा उड़द की खरीदी करने का फैसला लिया है | राज्य सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है तथा ग्रीष्मकालीन मूंग तथा उड़द खरीदने के लिए आग्रह किया गया है |राज्य सरकार ने राज्य के किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग   उड़द खरीदी के लिए पंजीयन कराने को कहा गया है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने लांच किया यूरिया गोल्ड, जानिए क्या है यूरिया गोल्ड और इसके फायदे

ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के लिए किसान कब करवा सकेगें पंजीकरण

मध्यप्रदेश में राज्य के किसानों के लिए ग्रीष्मकालीन उड़द तथा मूंग के लिए पंजीयन शुरू हो चूका है | किसान समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए सोसाइटी के माध्यम से अथवा ई-उपार्जन पोर्टल से पंजीयन करवा सकते हैं | पंजीयन ऑनलाइन 15 जून तक करवा सकेगें | किसान एम.पी.किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप और ई–उपार्जन केन्द्रों पर कर सकते हैं   | राज्य सरकार प्रदेश के सभी जिलों से ग्रीष्मकालीन उड़द तथा मूंग खरीदी करने जा रही है | इसके लिए किसान को पंजीयन करना जरुरी है | मध्यप्रदेश में मूंग के कूल उत्पादन का 25 प्रतिशत यानी 1.44 लाख मीट्रिक टन और उड़द में 10 हजार मीट्रिक टन उपार्जन का लक्ष्य है |

पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश:

किसान अपना पंजीयन आधार नंबर एवं समग्र आई डी के आधार पर कर सकते है| पंजीयन के लिए आधार अथवा समग्र आई डी का होना अनिवार्य है | यदि किसान के पास आधार नम्बर और समग्र आई डी दोनों उपलब्ध नहीं है, तो कृपया नजदीकी ग्राम पंचायत से संपर्क करें| किसान अपनी परिवार समग्र आई डी से सदस्य समग्र आई डी खोज सकते है| बैंक खाता क्रमांक पासबुक मे से देख कर सही प्रविष्ट करें| यदि आधार नंबर लोड नहीं हो रहा हो तो समग्र आई-डी से अपना पंजीयन करें| पंजीयन के पश्चात् पावती प्रिंट करें तथा खरीदी के समय पावती ले जाना अनिवार्य है| किसान पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है|

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें   कृषि टयूबवैल कनैक्शन के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, किसानों को करना होगा यह काम

6 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप