गन्ने की खेती करने वाले किसानों को समय पर भुगतान किया जा सके इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के गन्ना एवं चीनी विभाग के आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश के किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। गन्ना मूल्य भुगतान हेतु परिक्षेत्रीय एवं मुख्यालय स्तर से निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा है तथा भुगतान में लापरवाही बरतने वाली चीनी मिलों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु परिक्षेत्रीय एवं जिला गन्ना अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।
इन चीनी मिलों के खिलाफ की गई कार्यवाही
चीनी विभाग के आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र गन्ना मूल्य भुगतान कराए जाने के प्रयोजन से चीनी मिल बरखेड़ा-पीलभीत, मक़सूदापुर-शाहजहांपुर, बहेड़ी व नवाबगंज-बरेली, कुंदुरखी-गोंडा तथा मलकपुर-बागपत को गन्ना मूल्य भुगतान करने हेतु निरंतर निर्देशित किया गया। इन चीनी मिलों को दिए गए निर्देशों के क्रम में समय से गन्ना मूल्य भुगतान नहीं करने पर सख्त कार्यवाही करते हुए इन चीनी मिलों के खिलाफ वसूली प्रमाण-पत्र जारी की गई है।
किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान में मिलेगी मदद
गन्ना आयुक्त ने बताया की निर्गत वसूली प्रमाण-पत्र के क्रम में संबंधित जिला प्रशासन भू-राजस्व के बकाया की तरह ही वसूली कर सकेगा, जिससे किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान कराने में मदद मिलेगी। साथ ही यह भी बताया कि अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए समय-समय पर की गई समीक्षा बैठकों एवं नोटिसें निर्गत कर त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान के लिए दिए गए निर्देशों के आलोक में भुगतान प्रक्रिया में तेजी आई है। पेराई सत्र 2024-25 में संचालित 122 चीनी मिलों में से 65 चीनी मिलों द्वारा शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है और 22 चीनी मिलों द्वारा 84 प्रतिशत से अधिक गन्ना मूल्य भुगतान प्रदेश के किसानों को कर दिया गया है।
गन्ना आयुक्त ने यह भी अवगत कराया कि गन्ना मूल्य भुगतान का दैनिक अनुश्रवण मुख्यालय स्तर पर नियमित किया जा रहा है। इसी क्रम में गन्ना मूल्य भुगतान में लापरवाही बरतने वाली चीनी मिलों के आगामी पेराई सत्र हेतु गन्ना क्षेत्रफल के पुर्ननिर्धारण पर भी विचार किया जा सकता है।
Bajaj guru.ka abhi .2024 .2025 ka30%bhi nahi hua pls sarkar dhayan.de.kisan.ko.badi.dikat.hia
गोला गोकरननाथ जिला लखीमपुर खीरी गन्ना मूल्य भुगतान नहीं कर रही है फैक्ट्री
Yah sab kagaji kaarvayi Hai Is per Chini milon per Koi Fark Nahin padane wala hai Sara system bhrashtachar mein lipt hai
DEVAN.SUGARS.MEL.GANN.BHUGTAN.DERI.SE.KR.RHA.HE.KESAN.BHUT.PRESAN.HE
सर जल्द भुगतान किया जाएगा। सभी किसान चीनी एवं गन्ना विभाग में शिकायत करें।