Home किसान समाचार अब किसानों को पहले से ज्यादा तथा सस्ता लोन मिलेगा

अब किसानों को पहले से ज्यादा तथा सस्ता लोन मिलेगा

RBI ने किसानों के लिए कोलेटरल फ्री किसान लोन की सीमा बढाई

कृषि में लागत बढती जा रही है लेकिन सरकार तथा बैंक के तरफ से किसानों के लिए सहयता देने में असमर्थ है | कृषि को आधुनिक तरह की खेती करने के लिए उन्नत तरह की बीज , उर्वरक तथा यंत्रों का प्रयोग करने की जरुरत पड़ती है | इसकी भरपाई इस तरह से किया जा सकता है की फसल का लाभकारी मूल्य दिया जा सकता है | वर्षों से किसान की यह मांग अभी तक पूरी नहीं होने के कारण कृषि को आधुनिक तरह से खेती नहीं किया जा सकता है | दूसरी तरफ बैंक लोन इतना नहीं दे पाती है की खेती के जरुरत को पुरा किया जाये  | पिछले 9 वर्षों से बैंक बिना गरंटी के 1 लाख रुपया मिलता था जो काफी नहीं था |

अब बिना गारंटी के  कितना लोन ले सकेगें किसान

7 फरवरी को रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने किसानों के लिए कालेटरल फ्री लोन की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 1.60 लाख रुपया कर दिया है | इस बात को एसे समझे की किसान को लोन लेने के लिए बिना गारंटी के 1 लाख की जगह अब 1.6 लाख रुपये कर दिया गया है | यह फैसला रिजर्व बैंक ने 9 वर्ष बाद लिया है | इससे पहले रिजर्व बैंक ने 2010 में किसानों के लिए बिना गरंटी लोन को बढ़ावा दिया था |

इस फैसले से किसान के साथ – साथ भूमिहीन किसानों को ज्यादा फायदा हुआ है | इसका कारण यह है की भूमिहीन किसानों को गारंटी के तौर पर दिखने तथा रखने के लिए कुछ नहीं है | इसलिए इस फैसले से भूमिहीन किसानों को भी 1.6 लाख का लोन बिना गारंटी के दिया जायेगा |

लोन लेने के लिए किसान क्या करें ?

लोन प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने नजदीकी के किसी बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड बनायें | इस किसान क्रेडिट कार्ड से अल्पकालिक तथा दीर्घकालिक लोन प्राप्त कर सकते हैं | इस वर्ष से किसानों के लिए पशुपालन तथा मच्छली पालन में भी किसान क्रेडिट करग को जोड़ा गया है |

किसान समाधान के YOUTUBE चेनल पर नया विडियो जरुर देखें | कस्टम हायरिंग योजना सभी राज्यों के किसानों के लिए है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

6 COMMENTS

    • प्रोजेक्ट बनायें अपने ब्लाक या जिले के पशु चिकित्सालय अथवा पशुपालन विभाग में से संपर्क करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version