back to top
गुरूवार, मार्च 28, 2024
होमकिसान समाचारराजस्थान कर्ज माफी लिस्ट:12 लाख से अधिक किसानों का डेटा अपलोड

राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट:12 लाख से अधिक किसानों का डेटा अपलोड

राजस्थान कर्ज माफी: 12 लाख से अधिक किसानों का डेटा अपलोड

राजस्थान में किसानों को ऋण माफी का लाभ दिलाने के लिये सहकारी विभाग एवं बैंकों द्वारा अब तक सहकारी बैंकों के फसली ऋण से जुड़े 12 लाख 14 हजार 895 किसानों के लगभग 4500 करोड़ रुपये के ऋण माफी के आवेदन लोन वेवर पोर्टल पर अपलोड किये जा चुके हैं। सभी 29 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों की 416 शाखाओं में से 410 शाखाओं द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है। शेष शाखाओं में भी शीघ्र ही ऋण माफी का कार्य प्रारम्भ होगा।

जिन किसानों ने कर्ज माफी के लिए पंजीयन नहीं करवाया है कहाँ करवाएं

सहकारिता मंत्री ने बताया कि सभी पात्र किसानों की ऋण माफी सुनिश्चित करने के लिये संबंधित किसानों को उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा सूचना भेजी जा रही है। लगभग 3 लाख किसानों द्वारा ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अपना आधार संख्या के माध्यम से बायोमैट्रिक सत्यापन करा लिया है । उकिसानों के पास जैसे ही एसएमएस द्वारा ऋण माफी के संबंध में सूचना प्राप्त हो वे तत्काल संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति में जाकर उनके पक्ष में की जा रही ऋण माफी राशि का सत्यापन करें।

यह भी पढ़ें   किसानों को अब हर साल 6 नहीं बल्कि मिलेंगे 12 हजार रुपए

ऋण माफी राशि के सत्यापन के बाद किसान नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आधार संख्या के माध्यम से अपना बायोमैट्रिक अभिप्रमाणन कराये ताकि शिविर में किसान को ऋण माफी प्रमाण पत्र दिया जा सके। कोई भी पात्र किसान ऋण माफी के हक से वंचित न रहे, इसके लिये वेब पोर्टल से ही ऋण माफी प्रमाण पत्रों को डिजिटल सिग्नेचर के द्वारा जारी किया जा रहा है।

कहाँ कितने शिविर आयोजित होगें

15 एवं 16 फरवरी को 358-358 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 15 एवं 16 फरवरी को श्री गंगानगर जिले में 23-23 शिविर, पाली में 22-22, जयपुर में 21-21, बाड़मेर में 20-20, नागौर में 19-19, जोधपुर में 17-17, अलवर, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर व हनुमानगढ़ में 16-16, झालावाड़ में 15-15, अजमेर में 14-15 तथा झुंझुनूं में 14-14 शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार 15 एवं 16 फरवरी को सीकर में 13-12, भरतपुर व बीकानेर में 11-11, टोंक में 10-10, बारां, बूंदी, चूरू व सिरोही में 9-9, डूंगरपुर, जैसलमेर व कोटा में 8-8, दौसा में 5-5, धोलपुर, चित्तौडगढ, जालोर व उदयपुर में 4-4 व बांसवाड़ा में 3-3 शिविर आयोजित होंगे।

यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर दाल, राइस एवं मिलेट मिल सहित ऑयल एक्सट्रेक्टर मशीन लेने के लिए अभी आवेदन करें

यदि आप राजस्थान कर्ज माफी के लिए आवेदन कर चुके हैं तो लिस्ट यहाँ देखें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

26 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप