back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जनवरी 14, 2025
होमकिसान समाचारRajasthan Budget: किसानों के लिए बजट में की गई यह घोषणाएँ

Rajasthan Budget: किसानों के लिए बजट में की गई यह घोषणाएँ

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 10 दिसंबर, बुधवार के दिन विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए परिवर्तित बजट पेश कर दिया है। सरकार ने कृषि बजट में किसानों के लिए कई नई योजनाओं की घोषणाएँ की है। बजट में सरकार का फ़ोकस जैविक खेती और खेती में नई तकनीकों को बढ़ाने पर रहा। जिसमें बजट में किसानों के लिए की गई कुछ खास घोषणाएँ इस प्रकार है:-

किसानों के लिए कृषि बजट में की गई घोषणाएँ

  1. राजस्थान कृषि विकास योजना (Raj KVY) के तहत 650 करोड़ रुपये के काम किए जाएंगे।
  2. कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए किसान भाइयों को आधुनिक तकनीकी आधारित यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  3. राज्य में 1000 नयें कस्टम हायरिंग केंद्र खोले जाएँगे।
  4. 10 Agro Climatic Zones में 2-2 Clusters, 120 करोड़ रुपये व्यय किया जाएगा।
  5. महात्मा गांधी नरेगा योजना, Farm Ponds/ डिग्गी/फलदार पौधारोपण/ मेड़बंदी आदि कार्य के लिए बजट में लगभग 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  6. Organic and Conventional Farming Board का गठन किया जाएगा।
  7. जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण हेतु ज़िला स्तर पर Units एवं Labs खोली जायेंगी।
  8. गौवंश से जैविक खाद उत्पादन करने हेतु गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना शुरू की जाएगी। जिसमें लाभार्थी किसानों को 10 हजार रुपये तक की सहायता दी जाएगी।
  9. महात्मा गांधी नरेगा, गोवर्धन परियोजनाओं, कम्पोस्ट पिट एवं फलों और सब्ज़ियों के प्लांटेशन आदि कामों पर सरकार 197 करोड़ 86 लाख रुपये खर्च करेगी।
  10. जिला मुख्यालयों पर 2 वर्षों में Agri Clinics, पर लगभग 21 करोड़ रुपये खर्च किए जाएँगे।
  11. किसानों की क्षमता वृद्धि के लिए Knowledge Enhancement Programme शुरू किया जाएगा।
  12. AgriStack के माध्यम से किसानों को स्वतः फसल गिरदावरी की सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:  सरकार इंग्लैंड के साथ मिलकर बनाएगी फल और सब्जियों के लिये उत्कृष्टता केंद्र
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News