देश में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनके तहत किसानों को सिंचाई के संसाधनों के विकास के साथ ही सिंचाई यंत्रों पर भी अनुदान दिया जाता है। इस कड़ी में आज राजस्थान सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में सरकार ने किसानों को सूक्ष्म सिंचाई यंत्रों (ड्रिप और स्प्रिंकलर) पर अनुदान देने की घोषणा की है। साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 में किसानों को सोलर पंप, खेत-तालाब, डिग्गियों और पाइप लाइन पर भी अनुदान दिया जाएगा। जिसका लाभ राज्य के लाखों किसानों को मिलेगा।
दरअसल राजस्थान सरकार ने आज 19 फ़रवरी 2025 के दिन विधानसभा में राजस्थान का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। यह बजट राज्य की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया। इस बार का बजट ‘ग्रीन’ थीम पर आधारित है। बजट में सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई की सुविधा मुहैया करवाने के लिए कई घोषणाएँ की गई है। सरकार ने इस वर्ष 50 हजार किसानों को सिंचाई के लिए नए बिजली कनेक्शन देने की घोषणा भी अपने बजट में की है।
किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर पर दिया जाएगा अनुदान
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा की जल दक्षता बढ़ाने हेतु किसानों को इस वित्त वर्ष में विभिन्न सिंचाई योजनाओं के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई (Micro Irrigation) के लिए एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में प्रावधान करने के साथ-साथ 3 लाख 50 हजार हेक्टेयर में ड्रिप (Drip) एवं स्प्रिंकलर (Sprinkler Irrigation System) के लिए अनुदान दिया जाएगा। इस पर सरकार 1 हजार 250 पचास करोड़ रुपये का खर्च करेगी।
किसानों को सोलर पम्प, खेत-तालाब और पाइप लाइन पर मिलेगा अनुदान
इसके अलावा किसानों को सिंचाई की अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने अपने बजट में 25 हजार खेत-तालाब (Farm Pond), 10 हजार डिग्गियों, 50 हजार सोलर पम्प संयंत्रों तथा 20 हज़ार किलोमीटर सिंचाई पाइप लाइन के लिए 900 करोड़ रुपये का अनुदान दिए जाने की भी घोषणा की है। इन योजनाओं के माध्यम से राज्य के 4 लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।