राजस्थान सरकार ने इस वर्ष अपने बजट में किसानों के लिए खजाना खोल दिया है। सरकार ने अपने बजट में किसान हित में कई नई घोषणाएँ की है। जिसमें गेहूँ की समर्थन मूल्य खरीद पर बोनस के साथ ही पीएम किसान योजना के तहत राज्य के किसानों को मिलने वाली राशि में वृद्धि की गई है। आज बुधवार यानि 19 फ़रवरी के दिन राजस्थान सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजस्थान सरकार का बजट पेश कर दिया गया है। राजस्थान सरकार की ओर से यह बजट उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास में किसान साथियों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि “हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत उतना ही समृद्ध होगा। मुझे ख़ुशी है की पीएम किसान सम्मान निधि और अन्य कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही है।”
पीएम किसान योजना के तहत अब किसानों को मिलेंगे 9000 रुपये
राजस्थान सरकार ने इस वर्ष अपने बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि को बढ़ाकर 9000 रुपये करने की घोषणा की है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश भर में किसानों को 2000 हजार रुपये की तीन किस्तों में 6000 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इसमें राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों को 2,000 रुपये अतिरिक्त दिए जाते हैं जिससे राज्य के किसानों को साल में कुल 8 हजार रुपये मिलते हैं। अब सरकार ने आगामी वर्ष से इस राशि में 1,000 रुपये की और वृद्धि कर दी है जिससे राज्य किसानों को अगले वर्ष से योजना के तहत कुल 9000 रुपये की राशि मिलेगी।
गेहूं खरीद पर मिलेगा बोनस
इसी के साथ सरकार ने अपने बजट में न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP के ऊपर 150 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस राशि देने की भी घोषणा की है। जिसका लाभ राज्य के लाखों किसानों को मिलेगा। बता दें कि इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले वर्ष से 150 रुपये अधिक है। इस पर राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को 150 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस अतिरिक्त दिया जाएगा जिससे राज्य के किसानों को गेहूँ का मूल्य 2575 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा।