back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 18, 2025
होमकिसान समाचारRajasthan Budget 2024: पशुपालन एवं डेयरी के लिए सरकार की यह...

Rajasthan Budget 2024: पशुपालन एवं डेयरी के लिए सरकार की यह घोषणाएँ

राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट 2024-25 10 जुलाई, बुधवार को विधानसभा में पेश कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ जब केंद्र के बजट से पहले किसी राज्य का बजट पेश किया गया। 4.90 लाख करोड़ रुपये के बजट में किसान, महिला, युवा, छात्र, बिजनेसमेन समेत हर वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। बजट में कृषि क्षेत्र के लिए कई योजनाओं की घोषणाएँ की गई है, इसमें राज्य में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के लिए कई घोषणाएँ इस प्रकार है:-

बजट में पशुपालन के लिए की गई मुख्य घोषणाएँ

  1. 250 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री पशुपालन विकास कोष का गठन किया जाएगा।
  2. सेक्स सॉर्टेड सीमन योजना के तहत पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान के लिए 75 प्रतिशत की अनुदान राशि दी जायेगी। योजना का लाभ 2 लाख पशुपालकों को मिलेगा।
  3. राज्य में 125 पशु चिकित्सकों तथा 525 पशुधन सहायकों के नये पद भरे जाएँगे।
  4. 500 पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले जाएँगे।
  5. 100 पशु चिकित्सा उपकेंद्रों का पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नयन किया जाएगा। इसके लिए बजट में सरकार ने 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
  6. विभिन्न पशु चिकित्सा संस्थानों में आधारभूत सुविधाओं के विकास कार्य किए जाएँगे, इसके लिए सरकार ने बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
  7. मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत 5-5 लाख दुधारू गाय/ भैंस, 5-5 लाख भेड़/बकरी तथा 1 लाख उष्ट्र वंश (ऊँट) का बीमा किया जाएगा। इसके लिए बजट में 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  8. ऊँट संरक्षण और विकास मिशन की शुरुआत की जाएगी।
  9. नवजात ऊँट के पालन पोषण के लिये ऊँट पालकों को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिवर्ष कर दी गई है।
  10. सरदारशहर-चूरु, रानीवाड़ा-संचौर, झालवाड़, भरतपुर, नागौर तथा बीकानेर में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट्स का अपग्रेडेशन व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  11. पाली में अत्याधुनिक मिल्क पाउडर प्लांट लगाया जाएगा, इसके लिए सरकार ने बजट में 95 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
  12. कोटा में पशु आहार के लिए प्लांट लगाया जाएगा, इसके लिए सरकार ने बजट में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
यह भी पढ़ें:  सब्जी और मसाला फसलों की खेती के लिए सरकार दे रही है अनुदान
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News