back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचार5 दिसम्बर तक इन जिलों में हो सकती है बारिश

5 दिसम्बर तक इन जिलों में हो सकती है बारिश

1 से 5 दिसम्बर के लिए वर्षा पूर्वानुमान

देश के कई हिस्सों में सर्दियां बढ़ने के साथ ही चक्रवाती तूफ़ान एवं पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में कई राज्यों में बारिश एवं ओलावृष्टि की सम्भावना बनी हुई है | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश एवं अन्य राज्यों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से माध्यम वर्षा हो सकती हैं |

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग भोपाल केंद्र की चेतावनी के अनुसार 1 से 2 दिसम्बर के दौरान भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सिहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, आशिक नगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कलां, रीवा, सतना, छतरपुर, सागर, टीकमगढ, बैतूल हरदा एवं होशंगाबाद जिलों में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं गरज चमक के साथ मध्यम से हल्की बारिश होने की सम्भावना है |

यह भी पढ़ें   किसानों को 7 सितम्बर तक दिया जाएगा बारिश एवं बाढ़ से हुए फसल नुकसान का मुआवजा

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग जयपुर केंद्र की चेतावनी के अनुसार 1 से 2 दिसम्बर के दौरान अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोडगढ, डूंगरपुर, जालोर, नागौर एवं पाली होशंगाबाद जिलों में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं गरज चमक के साथ मध्यम से हल्की बारिश होने की सम्भावना है |

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग रायपुर केंद्र की चेतावनी के अनुसार 3 से 5 दिसम्बर के दौरान सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद,धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर एवं कांकेर जिलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवा एवं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है |

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप