मूँग एवं उड़द की खरीदी
इस वर्ष अभी तक किसानों के द्वारा गर्मी में लगाई गई मूँग एवं उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर खरीद शुरू नहीं हो पाई है। जिससे किसानों को बहुत ही कम दामों पर इन फसलों को बेचना पड़ा है। इस स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों से गर्मी के मौसम में लगाई गई मूँग एवं उड़द की उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया था, जिसकी खरीदी के लिए सरकार ने अब तारीखों का ऐलान कर दिया है।
किसानों से मूँग एवं उड़द फसल खरीदने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पंजीयन के लिए 18 जुलाई से 28 जुलाई तक पोर्टल खोला था, जिसके तहत लगभग 2 लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है। पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 2 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन की समीक्षा बैठक आयोजन किया।
कब से ख़रीदा जाएगा मूँग एवं उड़द
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द का खरीदी 8 अगस्त से 30 सितम्बर तक की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपार्जन में भ्रष्टाचार की संभावना नहीं हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यदि व्यापारियों द्वारा किसानों के नाम पर मूंग और उड़द का विक्रय किया जाए तो उसकी खरीदी किसी भी कीमत पर नहीं की जाए।
उन्होंने कहा कि किसानों से ही मूंग और उड़द का उपार्जन किया जाए। छोटे किसानों की शत-प्रतिशत मूंग और उड़द के उपार्जन को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि जहाँ तक संभव हो इलेक्ट्रानिक तोल कांटों से तुलाई की जाए। खरीदी लक्ष्य के अनुसार सुनिश्चित हो।
एक दिन में 25 किलो मूँग बेच सकेंगे किसान
बैठक में बताया गया कि मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिए 741 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। अभी 32 जिलों में मूंग फसल के लिए 2 लाख 34 हजार 749 कृषकों द्वारा 6 लाख एक हजार हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया गया है। इसी तरह 10 जिलों में उड़द फसल का 7 हजार 329 कृषकों द्वारा 10 हजार हेक्टेयर रकबे का उपार्जन के लिए पंजीयन कराया गया है। भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम की गाईडलाइन के अनुसार प्रतिदिन प्रति कृषक 25 क्विंटल मात्रा का उपार्जन किया जाना प्रस्तावित है।
इस भाव पर होगी मूँग एवं उड़द की खरीद
सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूँग एवं उड़द की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। विपणन वर्ष 2022-23 के लिए मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7 हजार 275 रूपए प्रति क्विंटल और उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6 हजार 300 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
MADHAYA PRADESH MAIN MOONG UR URAD KHARID JILE UR CENTERS DETAILS REQURED
प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी 30 जिलों नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खण्डवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकला, भिण्ड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मण्डला, शिवपुरी और अशोकनगर में होगी। वहीं उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मण्डला, उमरिया और सिवनी सहित 9 जिलों में की जायेगी।