28.6 C
Bhopal
सोमवार, मार्च 17, 2025
होमकिसान समाचारमंडी में डालर चने की खरीद का हुआ शुभारंभ, मुहूर्त भाव...

मंडी में डालर चने की खरीद का हुआ शुभारंभ, मुहूर्त भाव रहा 10 हजार 121 रुपये प्रति क्विंटल

रबी फसलों की कटाई के साथ ही अलग-अलग मंडियों में उनकी खरीदी का काम भी शुरू किया जा रहा है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश की खरगोन जिले की आनंद नगर कपास मंडी में डालर चने की खरीदी का शुभारंभ विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर भव्या मित्तल एवं अनाज एवं कपास व्यापरियों की उपस्थिति में किया गया। पहले दिन डालर चने के लगभग 800 वाहनों की मण्डी में आवक हुई है और डालर चने का मुहूर्त भाव 10 हजार 121 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

डालर चना बेचने जाना पड़ता था इंदौर

विधायक पाटीदार ने डालर चना की मण्डी में खरीदी का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस व्यवस्था से खरगोन जिले के किसानों को लाभ होगा। अब तक यहां के किसानों को डालर चना बेचने के लिए धामनोद या इंदौर जाना पड़ता था। खरगोन की कपास मण्डी में डालर चने की खरीदी प्रारंभ हो जाने से खरगोन के किसानों को धामनोद एवं इंदौर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें खरगोन में ही डालर चने का अच्छा भाव मिल जाएगा। इस व्यवस्था से खरगोन के व्यापारियों को भी लाभ होगा।

यह भी पढ़ें:  इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान, किसान 1 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन

उल्लेखनीय है कि खरगोन की कपास मण्डी में पहली बार डालर चने के खरीदी की व्यवस्था की गई है। इससे जिले के किसानों को डालर चना की खेती करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News