back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमकिसान समाचार2 लाख मीट्रिक टन ग्रीष्मकालीन मूंग की फिर से शुरू होगी समर्थन...

2 लाख मीट्रिक टन ग्रीष्मकालीन मूंग की फिर से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर खरीद

ग्रीष्मकालीन मूंग की MSP पर खरीद

ग्रीष्मकालीन फसलों में मूंग की खेती सबसे ज्यादा होती है | मध्यप्रदेश में इस वर्ष जायद मूंग का उत्पादन बहुत अधिक हुआ है | इस वर्ष किसानों ने राज्य में 6 लाख 82 हजार हैक्टेयर भूमि में ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती की थी | जिसमें 12 लाख 16 हजार मीट्रिक टन मूंग का उत्पादन हुआ है | किसानों को उचित मूल्य मिल सके इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी करने का फैसला किया था | जिसके तहत राज्य के 2 लाख 32 हजार किसानों ने पंजीयन किया है |  

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने राज्य में 1 लाख 34 हजार मीट्रिक टन मूंग की खरीदी की अनुमति ही दी थी जबकि राजस्व विभाग द्वारा किये गये सर्वे अनुसार प्रदेश में 12 लाख 16 हजार मूंग का उत्पादन हुआ है। जिससे राज्य के ज्यादातर किसान MSP पर मूंग बेचने से वंचित रह गए है |

यह भी पढ़ें   नहीं बढ़ेंगे प्याज के भाव, सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए लिया बड़ा फैसला

2 लाख मीट्रिक टन की और खरीदी के लिए मांगी गई अनुमति

राज्य के अधिक से अधिक किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की उपज बेच सके इसको लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के पास 2 लाख मीट्रिक टन मूंग खरीदने की अनुमति मांगी है | ताकि अधिकांश किसान अपनी मूंग समर्थन मूल्य पर बेच सकें | कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी के लिये सभी आवश्यक उपाय किये जायेंगे।

30 जिलों के किसानों को होगा लाभ

अगर मूंग की खरीदी शुरू होती है तो राज्य के 30 जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा | भारत द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग को पहले 27 जिलों के किसान बेच सकते थे लेकिन बाद में इसमें भोपाल, बुरहानपुर तथा श्योपुरकला जिलों को भी अब जोड़ दिया गया है | जिससे जिलों की संख्या 30 हो जाती है | यदि केंद्र सरकार अधिक मूंग खरीदी की अनुमति देती है तो इन जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा |

यह भी पढ़ें   अब तक 11 हजार से अधिक कृषि कार्य करते हुए दुर्घटना का शिकार हुए किसानों को दिया गया मुआवजा

क्या है मूंग का समर्थन मूल्य भाव

मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है | ग्रीष्मकालीन मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7196 रूपये प्रति क्विंटल है |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप