अधिक से अधिक किसान अपनी फसलों की सिंचाई समय पर कर उत्पादन बढ़ा सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को कम दरों पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराकर सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के ग्रामीण घरेलू एवं कृषि तथा शहरी क्षेत्र के बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए सरल और सुविधाजनक तरीके से केवल 5 रूपए में त्वरित नवीन बिजली कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करते ही निर्धारित समयावधि में घर बैठे ही नए कनेक्शन उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
5 रुपये में 65539 सिंचाई पम्प कनेक्शन किए गए जारी
कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण, घरेलू एवं कृषि तथा शहरी क्षेत्र के बीपीएल उपभोक्ताओं को सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से मात्र 5 रूपए में नवीन कनेक्शन देने की पहल की गई है। इस योजना में अब तक कुल 44,709 ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन घरेलू बिजली कनेक्शन तथा 65,539 सिंचाई पंप कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में बीपीएल कार्ड धारक उपभोक्ताओं को 5 रुपए में कुल 22,106 कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।
सिंचाई पम्प कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें?
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया है कि कंपनी के सरल संयोजन पोर्टल पर आवेदन करते ही पात्रतानुसार निर्धारित समयावधि में तत्काल 5 रूपए में नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। नया कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी के पोर्टल saralsanyojan.mpcz.in अथवा UPAY एप पर जाकर जरूरी दस्तावेज अपलोड कर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए निर्धारित शुल्क 5 रूपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
आवेदक द्वारा विधिवत ऑनलाइन आवेदन और भुगतान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत बिजली कंपनी द्वारा सर्वे एवं अन्य औपचारिकताएं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर उपभोक्ता के परिसर में नया कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा।



Subhash yadav at po,tulsitol paharpur ps ,ballia begusari bihar pin 851211
Solar motor pump
https://cmsolarpump.mp.gov.in/ पर पंजीयन करें।
Jharkhand Chaibasa blandi Saliburu gagrai sai basha
Kisan ki paichan jabtak hai jabtak apna
Khaitome haljute ga taptak ma munto gagrai