किसान ऋण के लिए 30 हजार करोड़ रुपये
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए देश भर में चल रहे लॉक डाउन में देश के सभी वर्गों के व्यक्तियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है | इस आर्थिक चुनौती का सामना करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 12 मई 2020 को भारत की जीडीपी के 10% के बराबर 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक और व्यापक पैकेज की घोषणा की। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान का आह्वान किया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभों यथा अर्थव्यवस्था, अवसंरचना, प्रणाली, युवा आबादी या शक्ति और मांग को भी रेखांकित किया। इसके बाद 13 मई को वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने प्रवासियों, किसानों, छोटे कारोबारियों और रेहड़ी-पटरी वालों सहित गरीबों की सहायता के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक उपायों की घोषणा की | इस घोषणा में किसानों के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध करवाने की बात भी कही गई |
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सदैव ही प्रवासी श्रमिकों और किसानों सहित गरीबों की कठिनाइयों को लेकर चिंतित रहते हैं। किसान और श्रमिक इस राष्ट्र की रीढ़ हैं। वे कड़ी मेहनत कर हम सभी की सेवा करते हैं। प्रवासी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के अलावा शहरी क्षेत्रों में किफायती और सुविधाजनक किराये वाले आवास की आवश्यकता होती है। प्रवासी और असंगठित कामगारों सहित गरीबों के लिए रोजगार अवसर सृजित करने की भी जरूरत है। किसानों को समय पर और पर्याप्त ऋण सहायता की आवश्यकता है। सरकार द्वारा किसानों, छोटे कारोबारियों और रेहड़ी-पटरी वालों सहित गरीबों की सहायता के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक ऋण की व्यवस्था की गई है |
किसानों के लिए 30,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आपातकालीन कार्यशील पूंजी
आर्थिक पैकेज के तहत ग्रामीण सहकारी बैंकों और आरआरबी की फसल ऋण आवश्यकता को पूरा करने के लिए नाबार्ड 30,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पुनर्वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी । यह पुनर्वित्त फ्रंट-लोडेड (असमान रूप से आवंटित) और मांग के अनुसार प्राप्य होगा। यह 90,000 करोड़ रुपये से अतिरिक्त राशि है, जो सामान्यत: इस क्षेत्र को नाबार्ड द्वारा प्रदान की जाएगी। इससे लगभग 3 करोड़ किसानों को फायदा होगा, जिनमें ज्यादातर छोटे और सीमांत हैं और इससे उनकी रबी की फसल कटाई के बाद और खरीफ की मौजूदा जरूरते पूरी होंगी।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 2.5 करोड़ किसानों को 2 लाख करोड़ रुपये का ऋण
यह पीएम-किसान के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रियायती ऋण प्रदान करने के लिए एक विशेष अभियान है। मछुआरे और पशुपालक किसान भी इस अभियान में शामिल किए जाएंगे। इससे कृषि क्षेत्र में 2 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी आएगी। इसके तहत 2.5 करोड़ किसानों को कवर किया जाएगा।
किसानों के लिए 30,000 करोड़ रूपए की अतिरिक्त इमर्जेन्सी वर्किंग कैपिटल फंडिंग…
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) May 14, 2020
लगभग 3 करोड़ किसानों – ज्यादातर छोटे और सीमांत किसानों को लाभ…#AatmanirbharBharatPackage pic.twitter.com/qQFyNCAlNm
Sirji kya Ladki ki sadi ke Liye lon milega
जी इसके लिए बैंक से सम्पर्क करें | किसान क्रेडिट कार्ड पर कृषि सम्बंधित कार्यों के लिए ही मिलता है |
पशुपालन उधोग या डेयरी उधोग कार्य को चालू करना है इसके लिए बैक लोन कब देना चालू करेगी सभी सरकारी बैंक
शहरी व ग्रामीण दोनो क्षत्रो मै लागू है किया
जी प्रोजेक्ट बनायें | अपने जिले के पशुपालन विभाग या पशुक्चिकित्सालय से योजना के तहत आवेदन कर बैंक से सम्पर्क करें |
Mere pitaji k nam kcc h wo espar ho gye h maf ho ga ya nhi
सर यह कर्ज माफ़ी योजना नहीं है |
Npa karj h mera
कर्ज माफ़ी योजना नहीं है सर यह अतिरिक्त कर्ज देने की योजना है |
Kisano karj maf ho up hamirpur se ho
उत्त्त्रप्रदेश में कर्ज माफ़ी की योजना नहीं है
Sar Mera parsan h ki jamin pitaji ke nam h ham 3 Bhai h apne apne his ki jamin 1/3 me bat rkhi h ase me loon mil sakta h kya
जमीन जिसके नाम है उसके नाम पर लें या अग्रीमेंट बनवाएं
Kisano ka karja maaf kro
उसकी योजना नहीं है अभी | किस राज्य से हैं आप ?
Bank kcc dene se mna kr rha h
Uske liye kya kre?
बैंक के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करें
kcc
जी जिस बैंक में अकाउंट है वहां से बनवाएं |
सर जी मुझे किसान क्रेडिट लोन की जरूरत है
जी जिस बैंक में अकाउंट है सम्मान निधि का पैसा आ रहा है वहां से आवेदन करें |
Bank kcc ke alawa koi bhi loan nhi de rahi .jin kishano ke chhote karobariyo ke pass jamin nahi unko kya milega .mai bundelkhand se hu yaha logo ka bura hal hai.
Karj maf hona chahiye