काली हल्दी का एक पौधा ही धनवान बना देगा, जानें इसके गुण एवं लगाने का तरीका

16
जादुई काली हल्दी को खेत या घर में लगाएं, होगी पैसों की बारिश

औषधीय गुणों से भरपूर काली हल्दी Black Turmeric

देश के जंगलों में बहुत सारी ऐसी जड़ी – बूटी की पौधे होते हैं जिसके बार में आम लोगों को कम जानकारी होती है उनमें से एक  है काली हल्दी | काली हल्दी (Black Turmeric) का पोधा औषधीय गुणों से भरपूर होती है | काली हल्दी का उपयोग केंसर जैसी दवाइयां बनाने के साथ अन्य दवाइयों में भी इसका प्रयोग होता है इसलिए देश विदेश में यह बहुत अधिक दामों पर बिकती है | काली हल्दी सोंदर्य प्रसाधन के उत्पाद बनाने के काम भी आती है | किसान समाधान आपके लिए काली हल्दी से जुडी सभी जानकारी लेकर आया है | नीचे विडियो में उद्यान अधीक्षक से जानें काली हल्दी से जुडी सभी जानकारी साथ ही यदि किसान भाई इसके पौधे अथवा कंद खरीदना चाहते हैं नीचे दिए गए फोन नम्बर पर काल करें |

काली हल्दी से जुडी सभी जानकारी

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

बड़े पैमाने पर इसकी खेती दवाई के लिए तथा सोंदर्य प्रसाधन के समान बनाने में कम के लिए की जाती है |विदेशी व्यापर में काली हल्दी की मांग बहुत अधिक है |बहुत सी ऑनलाइन रिटेल कम्पनी जैसे अमेज़न, फ्लिप्कार्ट भी इसे बेचती हैं परन्तु उनकी शुद्दता की जांच नहीं की जा सकती | शुद्ध काली हल्दी के बाजार में दाम बहुत अधिक है परन्तु यदि किसान भाई या जनसामान्य काली शुद्ध काली हल्दी नर्सरी से लेना चाहते हैं तो किसान समाधान ऐसे लोंगों के लिए उपलब्ध करवाएगा आप नीचे दिए गए नम्बर पर कॉल करें |

काली हल्दी के पौधे या कंद खरीदने के लिए इन नंबर पर कॉल करें 6267086404

16 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें