back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, सितम्बर 10, 2024
होमकिसान समाचारजानियें कैसा रहेगा 2018-19 में फसलों का उत्पादन, कृषि विभाग ने...

जानियें कैसा रहेगा 2018-19 में फसलों का उत्पादन, कृषि विभाग ने जारी किये अग्रिम अनुमान

वर्ष 2018-19 प्रमुख फसलों के उत्पादन के द्वितीय अग्रिम अनुमान जारी

कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने वर्ष 2018-19 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन के द्वितीय अग्रिम अनुमान जारी कर दिए। विभाग ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मानसून सीजन (जून-सितंबर 2018) के दौरान देश में कुल वर्षा लम्बी अवधि के औसत (एलपीए) से 9 प्रतिशत कम रही है। ज्यादातर प्रमुख फसल उत्पादक राज्यों में मानसून के दौरान सामान्य वर्षा हुई है। कृषि वर्ष 2018-19 के दौरान ज्यादातर फसलों का उत्पादन उनकी सामान्य पैदावार से अधिक रहने का अनुमान लगाया गया है। आने वाले समय में अनुमानों में संशोधन किए जायेंगे।

खाद्यान्न उत्पादन 

वर्ष 2018-19 के लिए द्वितीय अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन 281.37 मिलियन टन होने का अऩुमान लगाया गया है। यह वर्ष 2017-18 के द्वितीय अग्रिम अनुमान के 277.49 मिलियन टन के खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 3.89 मिलियन टन अधिक है।

चावल

वर्ष 2018-19 के दौरान चावल का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 115.60 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है। यह वर्ष 2017-18 के द्वितीय अग्रिम अनुमान के 111.01 मिलियन टन के उत्पादन की तुलना में 4.59 मिलियन टन अधिक है।

यह भी पढ़ें   गेंदा फूल की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार देगी अनुदान, 805 हेक्टेयर में होगी खेती

गेहूं

वर्ष 2018-19 के दौरान गेहूं का कुल उत्पादन 99.12 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है। यह वर्ष 2017-18 के द्वितीय अग्रिम अनुमान के 97.11 मिलियन टन के उत्पादन की तुलना में 2.01 मिलियन टन अधिक है। 

मोटे अनाज

वर्ष 2018-19 के दौरान पौष्टिक/मोटे अनाजों का कुल उत्पादन 42.64 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है। यह वर्ष 2017-18 के द्वितीय अग्रिम अनुमान के 45.42 मिलियन टन के उत्पादन की तुलना में 2.78 मिलियन टन कम है।

दालें

वर्ष 2018-19 के दौरान दालों का कुल उत्पादन 24.02 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है। यह वर्ष 2017-18 के द्वितीय अग्रिम अनुमान के 23.95 मिलियन टन के उत्पादन की तुलना में 0.08 मिलियन टन अधिक है।

तिलहन

वर्ष 2018-19 के दौरान तिलहन का कुल उत्पादन 31.50 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है। यह वर्ष 2017-18 के द्वितीय अग्रिम अनुमान के 29.88 मिलियन टन के उत्पादन की तुलना में 1.62 मिलियन टन अधिक है।

यह भी पढ़ें   बिना लाइसेंस खाद-बीज और दवा बेचने वाले दुकानदारों पर की जाएगी कार्रवाई

गन्ना

वर्ष 2018-19 के दौरान गन्ने का कुल उत्पादन 380.83 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है। यह वर्ष 2017-18 के द्वितीय अग्रिम अनुमान के उत्पादन की तुलना में 27.61 मिलियन टन अधिक है।

कपास, जूट एवं मेस्ता

वर्ष 2018-19 के दौरान कपास का उत्पादन 30.09 मिलियन गांठ (प्रत्येक 170 किलोग्राम) होने का अनुमान लगाया गया है जो वर्ष 2017-18 के द्वितीय अग्रिम अनुमान के 33.92 मिलियन गांठों के उत्पादन की तुलना में कम है। वर्ष 2018-19 के दौरान जूट एवं मेस्ता का उत्पादन 10.07 मिलियन गांठ (प्रत्येक 180 किलोग्राम) होने का अनुमान लगाया गया है।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें