सरकार द्वारा श्री अन्न यानि की मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, ऐसे में किसानों को इन फसलों के उचित एवं लाभकारी मूल्य मिल सके इसके लिए किसानों से इन फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर की जाएगी। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में किसानों से मक्का, ज्वार और बाजरा की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने जा रही है। राज्य के चयनित जिलों में इन फसलों की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसके लिये पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने इस वर्ष इनके न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP में भी वृद्धि की है। इस वर्ष मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा का समर्थन मूल्य 2625 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार (हाइब्रिड) का समर्थन मूल्य 3371 रुपये प्रति क्विंटल एवं ज्वार (मालदंडी) का 3421 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
मक्का, ज्वार और बाजरा के लिए किसान कहाँ करें पंजीयन
यूपी सरकार द्वारा मक्का, ज्वार, बाजरा की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये किसानों का पंजीकरण व नवीनीकरण शुरू हो गया है। खाद्य व रसद विभाग ने साफ किया है कि किसानों को विभागीय वेबसाइट fcs.up.gov.in पर या “यूपी किसान मित्र” एप पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकृत किसानों से ही इन फसलों की खरीद की जाएगी। किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1800180150 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा वे जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक से भी संपर्क कर सकते हैं।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसानों को जिस बैंक खाते में भुगतान होगा उस अकाउंट का आधार से जुड़ा होना आवश्यक है। भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में ही किया जाएगा। वहीं बिचौलियों को रोकने के लिए क्रय केंद्रों पर मोटे अनाज की खरीद ई-पॉप (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ परचेज) मशीन के माध्यम से किसानों के बायोमेट्रिक सत्यापन के जरिये हो होगी।
इन जिलों में होगी मक्का, ज्वार और बाजरा की खरीद
समर्थन मूल्य MSP पर मक्का खरीद के लिए यूपी के बदायूं, अलीगढ़, बुलंदशहर, एटा, उन्नाव, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, फरुखाबाद, बलिया, बहराइच, मिर्जापुर, सोनभद्र, और ललितपुर जिलों को शामिल किया गया है।
वहीं, बाजरा खरीद वाले जनपदों में बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, हरदोई, फिरोजाबाद, इटावा, उन्नाव, कानपुर, औरेया, कन्नौज, फरुखाबाद, बलिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, चित्रकुट, प्रयागराज, जालौन, कौशाम्बी, जौनपुर और फतेहपुर जिलों शामिल किया गया है।
इसके अलावा एमएसपी पर ज्वार की खरीद के लिए बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, कानपुर, महोबा, फतेहपुर, हरदोई, मिर्जापुर और जालौन जिलों में की जाएगी।