28.6 C
Bhopal
मंगलवार, मार्च 25, 2025
होमकिसान समाचारमध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए इन फसलों के...

मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए इन फसलों के पंजीयन की अवधि बढाई गई

मध्यप्रदेश में रबी फसल की अवधि बढाई गई

रबी फसल वर्ष 2019 – 20 की खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने वाला है | इसके लिए पंजीयन की तारीख अनितिम दौर में है | पंजीयन के आधार पर ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2018-19 प्राप्त होगा | किसानों को ज्यादा से ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाय इसके लिए सरकार ने पंजीयन की तारीख बाधा दिया है | पहले मध्य प्रदेश सरकार ने चना , मसूर तथा सरसों के पंजीयन की तारीख 9 मार्च था उसे बढाकर 14 मार्च कर दिया है |  मध्य प्रदेश में रबी फसल की पंजीयन का कार्य पिछले 13 फ़रवरी से शुरू किया गया है | पंजीयन तिथि बढ़ाये जाने की सुचना सभी पंजीयन केन्द्रों पर पहुंचा दी गई है |

चना, मसूर और सरसों की खरीद 

मध्य प्रदेश में रबी वर्ष 2018 की रबी उपज चना, मसूर और सरसों का समर्थन मूल्य पर उपार्जन 25 मार्च से 90 दिन तक किया जायेगा | केंद्र शासन ने तीनों जिंसों की कुल 15 लाख 62 हजार 500 मीट्रिक टन खरीदी का अनुमोदन प्रदान किया है | इसमें अधिकतम 11 लाख 48 हजार 750 मीट्रिक टन चना, एक लाख 69 हजार 750 मीट्रिक टन मसूर तथा अधिकतम 2 लाख 44 हजार मीट्रिक टन सरसों शामिल है | इस बार खास बात है की सरकार किसानों को फसल खरीदने के बाद 3 दिन में भुगतान कर दिया जायेगा |

यह भी पढ़ें:  अच्छी पैदावार के लिए किसान अमेरिकन कपास नरमा की इन किस्मों की बुआई करें

इस वर्ष केंद्र सरकार ने सरसों का 4200 रुपया / किवंटल , चना का 4620 रुपया / किवंटल तथा मसूर का 4450 रुपया / किवंटल घोषित किया है |

पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज

पंजीयन के लिए कौन – कौन से दस्तावेज लगेगें ? किसान को पंजीयन सेंटर जाने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज लेकर जाना होगा |

  • समग्र सदस्य आई.डी.
  • आधार कार्ड
  • ऋण पुस्तिका
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर (जो बैंक खाते से जुडा हो)

किसान समाधान सभी किसानों से अपील करता है की अपने – अपने राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य के लाभ के लिए पंजीयन जरुर करायें |

हरियाणा समर्थन मूल्य पर किसान अपनी फसल बेचने के लिए पंजीकरण हेतु क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Play Quiz
Install App
Join Whatsapp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News