back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, सितम्बर 11, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों को हर वर्ष दिए जायेगें 6,000 रुपये : बजट 2019

किसानों को हर वर्ष दिए जायेगें 6,000 रुपये : बजट 2019

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना : बजट 2019 में किसानों के लिए सबसे बड़ी घोषणा

भारत सरकार का बजट आ गया है | उम्मीद के अनुसार केंद्र सरकार ने एक योजना को लागु किया है | यह योजना तेलंगाना, पश्चि बंगाल, उड़ीसा तथा झारखंड सरकार की तरह ही है | इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना है | यह योजना पुरे देश में लागु किया गया है | जिसमें केंद्र सरकार ने एक बहुत बड़ी घोषणा किया है | इस घोषणा को पिछले वर्ष से ही लागु कर दिया गया है | इस योजना के तहत किसानों को सीधे लाभ प्राप्त होगा | प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना 100 प्रतिशत केंद्र आधारित रहेगा | इस योजना में  देश के बड़े किसान वर्ग आयेंगे |

योजना की मुख्य बिंदु इस तरह है :-

  1. योजना का नाम प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना है |
  2. यह योजना पुरे देश में एक सम्मान तथा पूरी तरह से केंद्र सरकार की योजना है |
  3. इस योजना में 2 हेक्टयर से कम भूमि वाले किसान को शामिल किया गया है |
  4. इस योजना के तहत किसानों को बैंक खातों में प्रति वर्ष 6,000 रुपया दिया जायेगा |
  5. छोटे तथा 2 हेक्टयर भूमि वाले किसानों को एक सामान 6,000 रुपया दिया जायेगा |
  6. यह पैसा प्रतिवर्ष 3 किश्तों में दिया जायेगा |
  7. प्रति क़िस्त 2,000 रुपया रहेगा |
  8. इस योजना को 1 दिसम्बर 2018 से लागु किया गया है , जिससे 2 हेक्टयर से कम भूमि वाले किसानों के खतों में इसी महीने 2,000 रुपया आएगा |
  9. इससे देश के 12 करोड़ किसानों को लाभ प्राप्त होगा |
  10. इस योजना से केंद्र सरकार पर 75,000 करोड़ रुपया का बोझ आएगा |
यह भी पढ़ें   अब 20 मई तक होगी न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर गेहूं की खरीदी

किसान समाधान के YouTube को सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें