28.6 C
Bhopal
मंगलवार, मार्च 18, 2025
होमकिसान समाचारआपके जिले में इस कम्पनी द्वारा फसल बीमा किया जाता है,...

आपके जिले में इस कम्पनी द्वारा फसल बीमा किया जाता है, यह लिस्ट संभाल कर रखें

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना जिलेवार कम्पनी लिस्ट

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2016 से शुरू है तथा देश के सभी राज्यों में निरन्तर चल रही है | इस योजना के तहत सरकार किसानों के दो तरह के फसल का बीमा करती है | अनाज की फसल में खरीफ फसल तथा रबी फसल तथा उधानकी फसल में खरीफ फसल तथा रबी फसल की बीमा किया जाता है | बीमा करने के लिए प्राईवेट तथा सरकारी दोनों प्रकार की कम्पनिया रहती है लेकिन अनाज के लिए अलग कंपनिया तथा उधानिकी के लिए अलग कंपनिया बीमा करती है |

आज किसान समाधान मध्य प्रदेश के सभी जिलों के अनुसार वर्ष 2019 – 20 के लिए उधानिकी फसल के बीमा करने वाली कंपनी का नाम लेकर आया है |

जिले के अनुसार कंपनी का नाम क्या है ?

मध्य प्रदेश में कुल 51 जिले हैं सभी जिलों को 5 ग्रुप में बटा गया है | जिसमें से 3 ग्रुप (ग्रुप – A, C, तथा E) को  यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी बीमा कर रही है | बचे ग्रुप – 2 (ग्रुप – B, तथा D) को एच.डी.एफ.सी., एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी बीमा कर रही है |

फसल की नुकसानी पर किसान कंपनी के टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपना कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं इसके लिए किसान समाधान ने दोनों कंपनी का टोल फ्री नंबर दिया है |

यह भी पढ़ें:  फसलों के अधिक उत्पादन के लिए किसान इन कृषि यंत्रों से करें फसलों की बुआई
पूरा विवरण इस प्रकार है :-
क्लस्टर का नाम
क्लस्टर में शामिल जिले
बीमा कंपनी
टोल फ्री नं.

क्लस्टर – A

बुरहानपुर, शाजापुर, मंदसौर, झाबुआ, बैतूल, नीमच, हरदा, होशंगाबाद, विदिशा, शहडोल, उमरिया |

यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी

180042533333

क्लस्टर – B

देवास, आगर – मालवा, गुना, राजगढ़, सिवनी, अशोकनगर, सिंगरौली, रीवा, सतना, सीधी |

एच.डी.एफ.सी., एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी

18002660700

क्लस्टर – c

उज्जैन, बडवानी, ग्वालियर, रतलाम , अलीराजपुर, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी |

यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी

180042533333

क्लस्टर – D

इंदौर, सागर, सीहोर, अनुपपुर, भोपाल, छतरपुर, दमोह, पन्ना, रायसेन, बालाघाट |

एच.डी.एफ.सी., एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी

18002660700

क्लस्टर – E

खरगौन, धर, जबलपुर, खण्डवा, छिंदवाडा, कटनी, मण्डला, नरसिंहपुर, डिण्डौरी, टीकमगढ़ और निवाड़ी |

यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी

180042533333

 

  • यदि प्राइवेट कंपनियों से आपकी समस्या का समाधान न हो रहा हो तो आप 011-23382012 एवं 011-23381092 नंबरों पर सोमबार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं |

ओलावृष्टि जोखिम को निम्नलिखित फसलों के लिए अनिवार्य जोखिम के रूप में सम्मिलित किया गया है | ओलावृष्टि आपदा की स्थिति में फसलों को क्षति होने पर हानि की सुचना ई – मेल , वहाट्सएप , टोल फ्री नंबर (जो ऊपर दिया हुआ है) पर एवं पत्र द्वारा 72 घंटों के भीतर भी बीमा कंपनी को दी जायेगी तथा 96 घण्टों में भीतर बीमा , संबंधित क्षेत्र के उद्यान अधिकारी के साथ सर्वे कर प्रतिवेदन देंगे | प्रतिवेदन के आधार पर कंपनी क्षतिपूर्ति दावों की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी |

यह भी पढ़ें:  सिंचाई के लिए नहरों में पानी देने के लिए जल संसाधन विभाग ने जारी की एसओपी, किसानों को इस समय मिलेगा पानी
मध्य प्रदेश में सभी उधानिकी फसलों की सूचि जिसका ओलावृष्टि होने पर इस अवधि में कम्पलेन कर सकते हैं |
क्र. सं.
फसल का नाम
ओलावृष्टि जोखिम चरण अवधि
 
रबी फसलें

 

1.

हरी मटर

01 जनवरी से 31 मार्च

2.

धनियाँ

01 जनवरी से 31 मार्च

3.

आम

01 जनवरी से 30 अप्रैल

4.

अंगूर

01 जनवरी से 31 मार्च

5.

अनार

01 जनवरी से 29 फरवरी

6.

सब्जी वर्गीय (रबी, टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी)

01 जनवरी से 31 मार्च

 
खरीफ फसलें

 

7.

संतरा

01 जनवरी से 15 अप्रैल

8.

मिर्च

01 जनवरी से 31 जनवरी

9.

केला

01 जनवरी से 30 अप्रैल

10.

पपीता

01 जनवरी से 30 अप्रैल

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

download app button
whatsapp channel follow
Play Quiz

Must Read

79 टिप्पणी

    • सर कल किसानों को बीमा राशि दी जाएगी नहीं मिलता है तो फसल बीमा कम्पनी के टोल फ़्री नंबर पर कॉल करें या अपने यहाँ के पटवारी या तहसील कार्यालय में सम्पर्क करें |

  1. मैं कन्हैयाराम अहिरवार कृषक ग्राम दमोह तहसील शाढोरा जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई थी जिसका बीमा था कोई रुपया नहीं मिला है और दिनांक 8 एक 2022 में ओले गिर जाने के कारण मशहूर एवं चना की फसल नष्ट हो गई है इसका भी मुआबजा दिलाया जाबे अभी कंपनी का नंबर 1800116515लगाने पर कोई उठा नहीं रहा है व्यस्त जा रहा है कृपया समस्या का समाधान करेंac-450202010115980 se veema rasi kati h

    • सर फसल बीमा की लिस्ट नहीं है | जिस कंपनी से बीमा है उसके टोल फ्री नम्बर पर या अपने यहाँ के कृषि विभाग के अधिकारीयों से सम्पर्क करें |

    • सर आपकी पास बुक में फसल बीमा कंपनी का नाम होगा जब पैसे कटे होंगे बीमा के| लिस्ट के लिए पाने यहाँ के पटवारी या तहसील में सम्पर्क करें |

    • जी बहुत सी योजनायें हैं जब भी आवेदन होंगे तब वेबसाइट पर जानकारी दी जाती है | अधिक जानकारी के लिए आप जिले के कृषि या उद्यानिक विभाग में सम्पर्क करें |

  2. वर्ष 2018-19-रबी के लिए क्लस्टर -ए ,जिला शाजापुर (मध्य प्रदेश) की तहसील शुजालपुर-कालापीपल क्षेत्र की बैंक ,
    भारतीय स्टेट बैंक ने फसल बीमा के लिए मे. बजाज अलायंस को प्रीमियम का भुगतान किया था. क्षेत्र की ग्रामीण सोसायटियों सहित कुछ अन्य बेंकों ने बीमा दावा राशियाँ , संबन्धित कृषकों को खातों के माध्यम से भुगतान कर दी हैं परंतु उक्त मे. बजाज अलायंस ने अभी तक भारतीय स्टेट बैंक को कोई राशि नही दी है. कृपया बताएं कि :(1) प्रदेश की सभी फसल बीमा कंपनियों द्वारा प्रत्येक कृषक को दी जानेवाली या दी गई बीमा दावा राशि कि अध्यतन सूची कहाँ से मिलसकती है ? विशेषकर बीमा कंपनी या बीमा नियंत्रक अधिकारी कि लिंक दे सकें तो अच्छा होगा. (2) नियमानुसार या समुचित समय मे कृषक के बैंक खाते मे बीमा राशि जमा ना होने पर संबन्धितों के विरुद्धा शिकायत कहाँ की जा सकेगी ?
    धन्यवाद .

    • फसल नुकसानी के समय सर्वे हुआ था या नहीं ? अपने यहाँ के पटवारी या फसल बीमा कंपनी से सम्पर्क करें | फसल नुकसानी होने पर नुकसानी की सूचना देकर सर्वे करवाएं |

    • जी फसल बीमा अब स्वेच्छिक कर दिया गया है | यदि आपकी फसल की नुकसानी हुई हो एवं सर्वे हुआ है तो दिया जायेगा | किसान क्रेडिट कार्ड renew करवाएं |

  3. Sir hdfc bank में जो किसान ने केडिट कार्ड मे २ वर्ष से ब्याज जमा नहीं किया था क्या उन्हें भी फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा या नहीं । होशंगाबाद के एचडीएफसी बैंक मुझे फसल बीमा योजना का लाभ नहीं दे रही है

  4. हम किसानो को किसान हितेशी जानकारी उचित समय समय मे देने के लिए शुक्रिया करता हू जिसके कारण हमे शासन की योजना का लाभ उठा रहे है मेरी ओर से किसान समाधान को धन्यवाद
    जय किसान जय हिन्द

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News