back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, दिसम्बर 4, 2024
होमकिसान समाचारनई मोदी सरकार का बड़ा फैसला अब इन किसानों को भी...

नई मोदी सरकार का बड़ा फैसला अब इन किसानों को भी मिलेगा 6,000 रुपये सालाना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

केंद्र सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के एक अहम मुद्दे को मंजूरी दे दी गई है | किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) को देश के सभी वर्ग के किसानों के लिए लागु कर दी गई है | इस योजना के तहत देश के 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले किसानों को भी शामिल किया गया है | कृषि मंत्री के अनुसार पहले इस योजना के तहत देश के 12 करोड़ किसान आ रहे थे लेकिन सभी वर्ग के किसानों को शामिल करने से किसानों की संख्या 14 करोड़ हो जायेगा | यानि 2 हेक्टेयर से ऊपर भूमि वाले किसानों की संख्या 2 करोड़ है | इन सभी को वर्ष में 6,000 करोड़ रुपया देने से केंद्र सरकार पर 12,000 करोड़ की अतरिक्त भार आएगा |

देखिये नए कृषि मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या घोषणा की ?

कैबिनेट का यह फैसले को अभी से लागु कर दिया गया है | यानि देश के सभी वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं | आवेदन का वही प्रक्रिया रहेगा जो पहले था केवल भूमि के रकबा का प्रतिबंध हटा दिया गया है | किसान पंजीयन आधार कार्ड से ही करना होगा तथा एक परिवार में पाती – पत्नी के साथ नाबालिक बच्चे को भी शामिल किया गया है |

यह भी पढ़ें:  खेतों की बिना जुताई के ही किसान हैप्पी सीड ड्रिल से कर रहे हैं मूंग की बुआई

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत

वर्ष 2019 के बजट में जब यह घोषणा किया गया की देश के लघु तथा लघु सीमांत किसानों को किसान सामान निधि योजना के तहत 6,000 रुपया दिया जायेगा | इस योजना को पिछले वर्ष से दिसम्बर से लागु करने से एसा लगने लगा था की यह योजना लोक सभा चुनाव को देख कर लिया गया है |

अभी तक पीएम किसान योजना में कितने किसानों को रखा गया था बहार

पी.एम किसान योजना को लागु करते यह दावा किया गया था की ऐसी योजना से देश के 12 करोड़ किसानों को सीधे फायदा पहुंचेगा | इसके लिए सरकार ने 75 हजार करोड़ रुपया जारी किया था तथा पिछले वर्ष से लागु करने के लिए अलग से पैसा जारी किया गया था | 6,000 रुपया वर्ष में तिन किश्तों में लागु किया गया था | इस योजना को मार्च माह में शुरू कर दी गई है  | योजन की पहली  किश्त किसानों को दिया जाने लगा था |

यह भी पढ़ें:  मंडी में गेहूं की साफ-सफाई करवाने के लिए किसानों को देना होगा इतनी राशि

10 मार्च से पहले किसानों के द्वारा आवेदन करने वाले किसानों को पी. एम किसान योजना की पहली किश्त दे दी गई है | कुछ राज्यों ने केंद्र सरकार के पास अपने राज्य के किसानों की सूचि नहीं भेजी थी उस राज्य के किसानों को पहली किश्त नहीं मिली  है | अब उन सभी किसनों को योजना का लाभ दिया जायेगा | कृषि मंत्री ने यह दावा किया है की देश के 3 करोड़ किसानों को योजना का लाभ मिला है | जो किसान वंचित रह गए हैं उन्हें इस योजना का लाभ जल्द दिया जायेगा |

पीएम किसान योजना के तहत 6,000 रूपये लेने के लिए यहाँ पंजीयन करें

इस तरह की जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान के YouTube चेनल को सब्सक्राइब करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

6 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News