विशेषज्ञ से जानें पाली हाउस की पूरी जानकरी
पाली हाउस खेती आजकल किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है क्योकि किसान पाली हाउस में किसी भी मौसम में बाजार की मांग के अनुसार खेती कर सकते हैं | जिससे उन्हें फसलों के अच्छे दाम मिलते हैं और उन्हें अधिक मुनाफा होता है | आज के विडियो में जानें किसान पाली हाउस खेती से जुडी सभी जानकारियां जैसे पाली हाउस कैसे बनायें ? पाली हाउस के लिए लोन कैसे मिलेगा ? कितनी सब्सिडी दी जाएगी ? पाली हाउस में किस तरह की फसलों से कितना मुनाफा होता है ? कितने तरह के पाली हाउस होते हैं एवं उन्हें बनाने में कितना खर्च आता है ? यह सभी जानकरी आप इन विडियो में जान सकते हैं |