दिल्ली पहुंची किसान क्रांति को पुलिस ने रोका, 30 किसान हुये घायल
भारतीय किसान यूनियन का हरिद्वार से 23 अगस्त को शुरू हुई किसान क्रांति दिल्ली के यूपी गेट पर पहुंची वहां पर दिल्ली पुलिस तथा यूपी पुलिस से झड़प में 30 किसान घायल हो गए हैं | पिछले सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ हुई बैठक विफल होने पर भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत के नेतृत्व में यह मार्च दिल्ली के लिए रवाना हो गया था | किसान क्रांति का समापन भी था,लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसान क्रांति को दिल्ली में प्रवेश करने पर रोक लगा दिया है | इसी बीच पुलिस और किसानों के बीच हुये झडप में 30 किसान घायल हो गए है |
#WATCH Visuals from UP-Delhi border where farmers have been stopped during 'Kisan Kranti Padyatra'. Police use water cannons to disperse protesters after protesters broke the barricades pic.twitter.com/9KUwKgvrwW
— ANI (@ANI) October 2, 2018
पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने देने के लिए बैरिगेट्स लगा रखी है जिसे किसानों ने तोड़ दिया है | इसके जवाब में पुलिस ने किसानों पर वाटर कैनल, लाठी तथा आंसू गैस के गोले बरसायें हैं | किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में प्रधान मंत्री से मिलने पर अड़े हुये है | इस पुरे मामले पर देश के गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नजर बनाये हुये है |
#Visuals from UP-Delhi border where farmers have been stopped during 'Kisan Kranti Padyatra'. The 'Kisan Kranti Padyatra' has been organized by farmers under the banner of Bharatiya Kisan Union. pic.twitter.com/3c4WqtAQnM
— ANI (@ANI) October 2, 2018
इसे लेकर आज दोपहर 3 बजे किसान क्रांति के प्रतिनिधि मंडल तथा भारत के गृह मंत्री के बीच बैठक होने वाली है | इसके पहले पूर्वी दिल्ली के पुलिस आयुक्त पंकज सिंह ने भारतीय दंड सहिंता की धारा 144 के तहत आदेश जरी किया जो 8 ऑक्टोबर तक प्रभावी रहेगा , इस आदेश के अंतर्गत प्रीत विहार, जगतपुरी, शकरपुर, मधु विहार, गाजीपुर, मयूर विहार, मंडावली , पांडव नगर, कल्यानपुरी और न्यू अशोक नगर पुलिस थाना क्षेत्र आते है |
राजनैतिक प्रतिक्रियाएं
Farmers aren’t terrorists or naxals,they’re coming with demands.Don’t they have right to do that?SS Chouhan govt killed farmers in Mandsaur,today they’re about to lose MP.Warning Modi ji if injustice with farmers continue, he’ll lose Delhi: R Shetty, Swabhimani Sattkar Sanghatana pic.twitter.com/Jl35fCoxVZ
— ANI (@ANI) October 2, 2018
- कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र शेखावत, गन्ना मंत्री सुरेश राणा और मंत्री लक्ष्मीकांत चौधरी किसानों से मिलने के लिए पहुंचे. पहले किसानों ने दोनों नेताओं का किया विरोध और कुछ ने चप्पल भी फेंकी, लेकिन फिर समझाने पर बात सुनने को हुए तैयार
Home Minister Rajnath Singh met the farmer’s leaders and discussed their demands and have reached an agreement on the majority of the issues. Farmers’ leaders, UP ministers Laxmi Narayan ji, Suresh Rana ji & I will go to meet farmers now: MoS Agriculture Gajendra Singh Shekhawat pic.twitter.com/fZvdjMuhY8
— ANI (@ANI) October 2, 2018
- किसानों को समर्थन देने के लिए RLD प्रमुख चौधरी अजित सिंह यूपी गेट पहुंचे
- केंद्रीय राज्य मंत्री जीएस शेखावत ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किसान नेताओं से बात की है, कई मुद्दों पर सहमति बनी. उन्होंने कहा कि यूपी के मंत्री लक्ष्मी नारायण, सुरेश राणा किसानों से मिलने के लिए जा सकते हैं.
Peaceful and unarmed farmers going towards Rajghat were brutally treated, they were lathi charged and teargas shells fired on them.We condemn this: KC Tyagi,JDU #KisanKrantiYatra pic.twitter.com/Lo8ogNe5jH
— ANI (@ANI) October 2, 2018