Home विशेषज्ञ सलाह यह कीट फलियों में बन रहे दानों को खाकर फसल बर्बाद कर...

यह कीट फलियों में बन रहे दानों को खाकर फसल बर्बाद कर देता है

फली बेधक कीट

फली बेधक कीट की सुड़ियाँ हरे अथवा भूरे रंग की होती है | सामान्यत: पीठ पर लम्बी धतियाँ तथा किनारें दोनों तरफ पतली लम्बी धारियां पायी जाती है | नवजात सुड़ियाँ प्रारम्भ में कोमल पत्तियों को खुरच कर खाती है तथा बाद में बड़ी होने पर फलियों में छेद बनाकर अन्दर के भाग को खाती है | एक सुडी अपने जीवन काल में 30 – 40 फलियों को प्रभावित कर सकती है | तीव्र प्रकोप की दशा में फलियां खोखली हो जाती है तथा उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होता है |

प्रभावित फसल –

चना , मटर, मसूर

रोकथाम

  • गर्मी में गहरी जुताई करना चाहिए | समय से बुवाई करें | खेत के चरों और गेंदे के फूल को ट्रैप क्राप के रूप में प्रयोग करना चाहिए | खेत की निगरानी करते रहना चाहिए | 5 गंधपाश (फेरोमें ट्रैप) प्रति हे. की दर से प्रयोग करना चाहिए |
  • ट्राईकोकार्ड 7 – 8 कार्ड प्रति हे. की दर से प्रयोग करना चाहिए | एन.पी.वी. 250 – 300 लारवा के समतुल्य (एल ई) प्रति हे. की दर से 400 – 500 ली. पानी में घोलकर 15 दिन के अन्तराल पर सांयकाल छिड़काव करना चाहिए | बैसिलस थूरिनजिएन्सिस (बी.टी.) 1.0 कि.ग्रा. प्रति हे. की दर से 400 – 500 ली. पानी में घोलकर आवश्यकतानुसार 15 दिन के अन्तराल पर सांयकाल छिड़काव करना चाहिए |
  • रासायनिक नियंत्रण हेतु फेनवलरेट 0.4 प्रतिशत डी.पी. 20 – 25 कि.ग्रा. प्रति हे. की दर से बुरकाव करना चाहिए |
अथवा
  • फेनवलरेट 20 प्रतिशत ई.सी. 1.0 ली. 500 – 600 ली. पानी में घोल बनाकर प्रति हे. की दर से छिड़काव करना चाहिए |
अथवा
  • क्यूनालफास 25 प्रतिशत ई.सी. 2.0 ली. 500 – 600 ली. पानी में घोल बनाकर प्रति हे. की दर से छिड़काव करना चाहिए |
अथवा
  • मैलाथियान 50 प्रतिशत ई.सी. 2.0 ली. 500 – 600 ली. पानी में घोल बनाकर प्रति हे. की दर से छिड़काव करना चाहिए |

तने में छेद करने वाले तना वेधक कीट से फसल सुरक्षा

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version