back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, जनवरी 15, 2025
होमकिसान समाचारइंतजार खत्म! आज से किसानों के बैंक खातों में पहुंचेगी 2000...

इंतजार खत्म! आज से किसानों के बैंक खातों में पहुंचेगी 2000 रुपए की पहली किश्त

आज से शुरू होगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

मोदी सरकार के वर्ष 2019 – 20 के बजट की सबसे महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है |  इसके तहत केंद्र सरकार देश के उन सभी किसान को शामिल किया गया है जिसके पास 2 हेक्टयर या उससे कम भूमि है | इस तरह के किसान को प्रति वर्ष 6,000 रुपये प्रति  परिवार तीन किश्तों में दिए जाने हैं | योजना को पिछले वर्ष 1 दिसम्बर से लागु करने के कारण सरकार पहली  किश्त आज से शुरू कर रही है |

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे शुरुआत 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर से पीएम – किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ करेगें , जिसमें प्रत्येक जनपद के पात्र किसानों के खातों में योजना के अनुरूप प्रथम किश्त की धनराशि 2000 रुपया भेजी जानी है |  प्रधानमंत्री गोरखपुर में भारतीय उर्वरक निगम के मैदान में चुने हुए किसानों को 2000 रुपए की पहली किस्त इलेक्ट्रानिक रुप से अंतरित करने के लिए बटन दबाने के जरिए प्रधानमंत्री-किसान योजना आरंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें:  मौसम चेतावनी: 18 से 20 अप्रैल के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश

यह प्रधानमंत्री-किसान योजना को आधिकारिक रुप से आरंभ किए जाने का सूचक होगा। इसके बाद 31 मार्च से पहले भारत के सभी किसानों को पहली किश्त दी जायेगी | जिन किसानों के खाते में अभी राशि न पहुंचे अभी वे परेशान न हों उन्हें 31 मार्च से पहले दे दी जाएगी | प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत चुने हुए किसानों को प्रमाण-पत्र भी वितरित करेंगे। 

साथ ही हम आपको बता दे की इस योजना के लिए जिन किसानों को लाभ दिया जाना है उनमें से 2 करोड़ किसानों का डाटा Pm-Kisan पोर्टल पर अपलोड हो चूका है | बाकि राज्य सरकारों द्वारा डाटा रोजाना अपलोड किया जा रहा है |

कब किया जायेगा पैसा ट्रान्सफर

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 11:30 से 12:00 के बीच किया जायेगा | इस कार्यक्रम का दूरदर्शन चेनल पर प्रसारित किया जायेगा | इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी पंचायत में एलईडी स्क्रीन / टी.वी. द्वारा प्रसारित किया जायेगा |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें:  खेत में ही बनने लगेगा यूरिया, बस किसान हरी खाद के लिए इस तरह करें ढैंचा की खेती
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News