आज से शुरू होगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
मोदी सरकार के वर्ष 2019 – 20 के बजट की सबसे महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है | इसके तहत केंद्र सरकार देश के उन सभी किसान को शामिल किया गया है जिसके पास 2 हेक्टयर या उससे कम भूमि है | इस तरह के किसान को प्रति वर्ष 6,000 रुपये प्रति परिवार तीन किश्तों में दिए जाने हैं | योजना को पिछले वर्ष 1 दिसम्बर से लागु करने के कारण सरकार पहली किश्त आज से शुरू कर रही है |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर से पीएम – किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ करेगें , जिसमें प्रत्येक जनपद के पात्र किसानों के खातों में योजना के अनुरूप प्रथम किश्त की धनराशि 2000 रुपया भेजी जानी है | प्रधानमंत्री गोरखपुर में भारतीय उर्वरक निगम के मैदान में चुने हुए किसानों को 2000 रुपए की पहली किस्त इलेक्ट्रानिक रुप से अंतरित करने के लिए बटन दबाने के जरिए प्रधानमंत्री-किसान योजना आरंभ करेंगे।
यह प्रधानमंत्री-किसान योजना को आधिकारिक रुप से आरंभ किए जाने का सूचक होगा। इसके बाद 31 मार्च से पहले भारत के सभी किसानों को पहली किश्त दी जायेगी | जिन किसानों के खाते में अभी राशि न पहुंचे अभी वे परेशान न हों उन्हें 31 मार्च से पहले दे दी जाएगी | प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत चुने हुए किसानों को प्रमाण-पत्र भी वितरित करेंगे।
साथ ही हम आपको बता दे की इस योजना के लिए जिन किसानों को लाभ दिया जाना है उनमें से 2 करोड़ किसानों का डाटा Pm-Kisan पोर्टल पर अपलोड हो चूका है | बाकि राज्य सरकारों द्वारा डाटा रोजाना अपलोड किया जा रहा है |
कब किया जायेगा पैसा ट्रान्सफर
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 11:30 से 12:00 के बीच किया जायेगा | इस कार्यक्रम का दूरदर्शन चेनल पर प्रसारित किया जायेगा | इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी पंचायत में एलईडी स्क्रीन / टी.वी. द्वारा प्रसारित किया जायेगा |
जिन किसानों के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पैसे नहीं आए वह कहां शिकायत
जिला कृषि विभाग में