back to top
28.6 C
Bhopal
गुरूवार, जनवरी 23, 2025
होमविशेषज्ञ सलाहअरहर की फली की मक्खी

अरहर की फली की मक्खी

अरहर की फली की मक्खी

अरहर की फली की मक्खी छोटी चमकदार काले रंग की घरेलू मक्खी की तरह है परन्तु आकार में छोटी होती है | इसका मादा फलियों में बन रहे दानों के पास अपने अंडरोपक की सहायता से अण्डे देती है जिससे निकलने वाले गिदारे फली के अन्दर बने रहे डेन को खाकर नुकसान पहुँचाती है |

प्रभावित फसल – अरहर, सब्जी |

रोकथाम

  • सर्वेक्षण द्वारा नाशीजीव एवं उनके प्राकृतिक शत्रु पर निगाह रखनी चाहिए | नाशीजीव के अण्ड समूह एवं इल्लियों को प्रारम्भिक अवस्था में नष्ट करते रहना चाहिए |
  • क्षतिग्रस्त फलियों को तोड़कर नष्ट कर देना चाहिए | खेत में खरपतवारों की रोकथाम समय – समय पर करते रहना चाहिये | अगेती प्रजातियों पर्स यू.पि.ए.एस. 120, पूसा 992, ता – 21 की बुवाई करनी चाहिए |
  • रासायनिक नियंत्रण के लिए डाईमेंथोएट 30 ई.सी. 1.0 ली. प्रति हे. की दर से 500 – 600 ली. पानी में घोल बनाकर प्रति हे. की दर से छिड़काव करना चाहिए |
यह भी पढ़ें:  किसान गर्मी के सीजन में लगायें भिंडी की यह अधिक पैदावार देने वाली किस्में
अथवा
  • इमडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 200 मि.ली. प्रति हे. की दर से 500 – 600 ली. पानी में घोल बनाकर प्रति हे. की दर से छिड़काव करना चाहिए |

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News