back to top
मंगलवार, अप्रैल 23, 2024
होमकिसान समाचारसरकार ने गेहूं खरीदी के बदले किसानों को किया 11,500 करोड़ की...

सरकार ने गेहूं खरीदी के बदले किसानों को किया 11,500 करोड़ की राशि का भुगतान

किसानों को गेहूं खरीदी का भुगतान

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि रबी उपार्जन 2019 के तहत प्रदेश के किसानों को साढ़े 11 हजार करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रिकॉर्ड 73 लाख 60 हजार मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की गई। श्री तोमर ने रबी उपार्जन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को बैंकों में लंबित राशि शीघ्रता से किसानों के खाते में जमा कराने के निर्देश दिये हैं।

2,000 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान बकाया 

खाद्य  मंत्री श्री तोमर ने कहा कि किसानों को फसल विक्रय की राशि तुरंत भुगतान के प्रयास तेजी से किया जाना चाहिए। इस वर्ष रबी फसलों के उपार्जन के विशेष प्रबंध किए गए थे। राज्य सरकार द्वारा खरीदी केंद्रों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ, इलेक्ट्रॉनिक तौल काँटों से खरीदी करने, खरीदी की पूर्व सूचना किसानों को देने और फसल राशि किसानों के खाते में ऑनलाइन अंतरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस वर्ष प्रदेश में रिकॉर्ड 9 लाख 65 हजार किसानों से 73 लाख 60 हजार मीट्रिक टन खरीदी की गई, जो एक रिकॉर्ड है। इसके एवज में कुल 13 हजार 43 करोड़ की राशि का भुगतान किसानों को किया जाना है।  खरीदी की अंतिम तिथि 25 मई थी।

यह भी पढ़ें   किसान अधिक पैदावार के लिए इस तरह करें बाजरे की बुआई

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप