back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमकिसान समाचारछत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2017...

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2017 के लिए किसानों को बीमा दावों का भुगतान

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2017 के लिए किसानों को बीमा दावों का भुगतान

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2017 के लिए किसानों को बीमा दावों का भुगतान तेजी से किया जा रहा है।  बीमा कंपनियों द्वारा अब तक पांच लाख नौ हजार 402 किसानों के लिए एक हजार 16 करोड़ 44 लाख रूपए की बीमा राशि विभिन्न बैंक शाखाओं में जमा करा दी गई है। बैंक शाखाओं द्वारा  संबंधित किसानों के खातों में फसल बीमा की राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

कृषि संचालनालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ में खरीफ वर्ष 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है। ईफको टोकियो जनरल इंश्यारेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा 21 जिलों में तथा रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा छह जिलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि खरीफ मौसम 2017 में छत्तीसगढ़ में 12 लाख 94 हजार 189 किसानों द्वारा फसल बीमा कराया गया था।

ईफको टोकियो जनरल इंश्यारेंस कम्पनी लिमिटेड की ओर से 814 करोड़ 27 लाख रूपए तथा रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड की ओर से 202 करोड़ 17 लाख अर्थात कुल एक हजार 16 करोड़ 44 लाख रूपए के बीमा दावों का भुगतान बैंकों को कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि किसानों को दावा भुगतान की गणना उनके द्वारा बीमित रकबे के अनुपात में थ्रेस होल्ड उपज एवं फसल कटाई प्रयोग के आधार पर प्राप्त वास्तविक उपज आंकड़ों की कमी के आधार पर की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  इजराइली तकनीक से 4 दिनों तक ताजी रहेगी शाही लीची, यहाँ लगाया जाएगा प्लांट

जिलेवार वितरण 

अधिकारियों ने बताया कि सबसे अधिक राजनांदगांव जिले के एक लाख 16 हजार 594 किसानो ंको 360 करोड़ 60 लाख रूपए के बीमा दावों का भुगतान किया गया है।  बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 41 हजार 130 किसानों को 90 करोड़ 46 लाख रूपए, बस्तर जिले के 196 किसानों को सात लाख रूपए, बीजापुर जिले के एक हजार 361 किसानों को एक करोड़ 52 लाख रूपए,किये गए |

बिलासपुर जिले के 27 हजार 421 किसानों को 61 करोड़ 42 लाख रूपए,  दंतेवाड़ा जिले के एक हजार 497 किसानों को एक करोड़ 66 लाख रूपए, धमतरी जिले के 16 हजार 035 किसानों को 20 करोड़ 22 लाख रूपए, दुर्ग जिले के 26 हजार 089 किसानों को 50 करोड़ 23 लाख रूपए, गरियाबंद जिले के 15 हजार 071 किसानों को 19 करोड़ 83 लाख रूपए, जांजगीर-चाम्पा जिले के चार हजार 773 किसानों को पांच करोड़ छह लाख रूपए के बीमा दावों का भुगतान कर दिया गया है।

इसी प्रकार कबीरधाम जिले के 12 हजार 405 किसानों को 22 करोड़ 17 लाख रूपए, कोण्डागांव जिले के एक हजार 997 किसानों को दो करोड़ 95 लाख रूपए, कोरिया जिले के एक हजार 46 किसानों को 70 लाख रूपए, महासमुंद जिले के 34 हजार 399 किसानों को 82 करोड़ 20 लाख रूपए, रायगढ़ जिले के 3 हजार 772 किसानों को चार करोड़ 13 लाख रूपए, रायपुर जिले के 21 हजार 421 किसानों को 37 करोड़ 82 लाख रूपए, सरगुजा जिले के 45 किसानों को एक लाख रूपए, कांकेर जिले के 22 हजार 603 किसानों को 51 करोड़ 21 लाख रूपए, किये गए |

यह भी पढ़ें:  किसानों को चीना के खेतों का कराया गया भ्रमण, साथ ही मडुआ की खेती का दिया गया प्रशिक्षण

बालोद जिले के 17 हजार 103 किसानों को 22 करोड़ 55 लाख रूपए, बेमेतरा जिले के 68 हजार 173 किसानों को 155 करोड़ 90 लाख रूपए, कोरबा जिले के एक हजार 492 किसानों को तीन करोड़ 47 लाख रूपए, मुंगेली जिले के चार हजार 406 किसानों को 18 करोड़ 80 लाख रूपए, सुकमा जिले के 472 किसानों को 98 लाख रूपए तथा सूरजपुर जिले के 189 किसानों को 47 लाख रूपए के बीमा दावे का भुगतान किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ईफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा 68 हजार 820 किसानों को 174 करोड़ 41 लाख रूपए के बीमा दावों के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News