back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, नवम्बर 2, 2024
होमकिसान समाचार22 मार्च को आयोजित किया जाएगा पशुपालक सम्मान समारोह, 415 पशुपालकों...

22 मार्च को आयोजित किया जाएगा पशुपालक सम्मान समारोह, 415 पशुपालकों को किया जाएगा सम्मानित

पशुपालक सम्मान समारोह

देश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा पशु पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसके लिए सरकार पशुपालन क्षेत्र में नवाचार कर रहे प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने के साथ ही पुरस्कार देती है। यह पुरस्कार पंचायत स्तर, ज़िला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाते हैं। इस कड़ी में पशु पालन विभाग राजस्थान द्वारा प्रति वर्ष चयनित प्रगतिशील पशुपालकों का सम्मान किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी यह आयोजन 22 मार्च को दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में किया जायेगा। 

पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ ने पशुपालक सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यों की रूपरेखा तैयार कर विभागीय समितियां बनाकर कार्य संपादन करें।  

415 पशुपालकों को किया जाएगा सम्मानित

आयोजन की अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के कुल चयनित 415 पशुपालकों को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर राज्य भर से पशुपालक भाग लेंगे। इस मौक़े पर कार्यक्रम में उपस्थित पशुपालकों को विषय विशेषज्ञों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, साथ ही इस मौके पर पशुपालक संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। जिसके अंतर्गत पशुपालकों को पशुपालन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें   किसान इस तरह ले सकते हैं पेड़ी गन्ने की अधिक पैदावार

पशु पालकों को दिया जाता है 50 हजार रुपए तक का पुरस्कार

राजस्थान सरकार ने राज्य पशु पालन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रगतिशील पशुपालकों को 50 हजार रुपए तक का पुरस्कार दिया जाता है, इसमें पंचायत समिति स्तर पर 10 हजार रुपये तक का पुरस्कार, ज़िला स्तर पर 25 हजार रुपए तक का पुरस्कार एवं राज्य स्तर पर 50 हजार रुपए तक का पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान है।

 

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News