पशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन
किसानों के लिए 1998 से चलाई जा रही किसान क्रेडिट कार्ड योजना को और अधिक सुविधा के साथ नये रूप में आया है | जहाँ इस योजना के तहत कृषि के लिए किसानों को कृषि लोन दिया जाता था जिसका दायरा बढाकर पशुपालन, मत्स्यपालन तथा कृषि से जुड़े अन्य कार्यों से जोड़ दिया गया है | जिससे किसान कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं | देश भर में अधिक से अधिक किसानों एवं पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है | केंद्र सरकार ने 31 जुलाई तक 1.5 करोड़ डेयरी किसानों को KCC किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है | वहीँ हरियाणा राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड दे रही है जिसके तहत राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक 1 लाख पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य रखा है |
हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि प्रदेश में अगले एक सप्ताह में सभी आवेदकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवा दिये जायेंगे। इसके अलावा, 31 जुलाई तक एक लाख और आवेदक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म के सत्यापन के बाद एक माह के अंदर उन्हें क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा दिये जायेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक लाख में से जिन आवेदकों को क्रेडिट कार्ड अभी तक नहीं दिए गए हैं, उन्हें अगले एक सप्ताह में कार्ड दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक एक सप्ताह के अंदर बुलाई जाए ताकि पशु किसान क्रेडिट कार्ड वितरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाई जा सके।
क्या है पशु किसान क्रेडिट कार्ड
योजना ऐसे किसानों के लिए शुरू की गई है जो खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं। कई बार पैसों की कमी के कारण किसानों को अपने पशु बेचने पड़ते है। इसी तरह कई बार पशु के बीमार हो जाने पर पैसा न होने की वजह से वे उनका इलाज भी नहीं करवा पाते। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है, जिनमें पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (पीकेसीसी) एक महत्वकांक्षी योजना है, जिससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पशु किसान क्रेडिट योजना पशुपालकों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पशुपालकों का आहवान करते हुए कहा कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। योजना के तहत गाय-भैंस के अलावा भेड़-बकरी, सुअर व पोल्ट्री फार्म के लिए बगैर गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपए तक के ऋण का प्रावधान किया गया है तथा गांरटी के साथ 3 लाख रूपये तक ऋण मुहैया किया जायेगा |
किसानों को पशुओं की संख्या के अनुसार दिया जायेगा लोन
श्री दलाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 शुरू की गई है | इस योजना के जरिए किसान लोन लेकर अपने पशुओं की देखभाल अच्छे से कर सकेंगे | इस योजना के अंतर्गत पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा | जो इस प्रकार है :-
- एक गाय के लिए 40,783 रूपये
- 1 भैंस के लिए 60,249 रूपये एवं 1 भेड़ – बकरी के लिए 4063 रूपये
- मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रूपये का दिन दिया जायेगा
- एक सुअर के लिए 16,337 रूपये
Sar mujhe bhi Pashu loan chahie
प्रोजेक्ट बनायें, अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय में या जिले के पशु पालन विभाग में सम्पर्क करें | प्रोजेक्ट अप्रूव होने पर बैंक से सम्पर्क करें |
मुझे भी लोन चाहिए किसान क्रेडिट कार्ड से कृपया इसका जानकारी पूरा दें
जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा हे उस बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें |
Kantaphod dewas jila facial satwas ward kramank suno
आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं, जिस बैंक में अकाउंट हैं |
Mathsaypalan ki jankari
दी गई लिंक पर देखें https://kisansamadhan.com/animal-husbandry-fishrey/. अधिक जानकारी के लिएय अपने यहाँ के मछलीपालन विभाग में सम्पर्क करें |
UP me kissan ke liye kaun kun se yojana chalaye ja rahe hai
दी गई लिंक पर देखें https://kisansamadhan.com/government-scheme-for-farmers/uttarpradesh/
http://upagriculture.com/ दी गई लिंक पर पंजीकरण करें |
[email protected]
जी सर क्या जानकारी चाहिए ? किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक में सम्पर्क करें |
Kisan Credit card
जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है वहां से आवेदन करें |
Bijnas.ki.liey.loanchaye
प्रोजेक्ट बनायें, सम्बंधित विभाग में या msme विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें \
किसान भी इंसान होता है बड़े ही उत्साह से किसान बैंक से ऋण लेकर ट्रेक्टर खरीदता है वही ट्रेक्टर कोई जालसाजी से हड़प कर ले तो किसान पर क्या गुजरेगी यही मामला पुलिस थाना दबोह में दर्ज है अपराध क्रमांक 126/2014 जैसे ही ट्रेक्टर रसूखदार लोंगों के पास पकड़ा जाता है तो आज तक ट्रेक्टर जप्त नहीं होता है और न ही चार्जसीट न्ययालय तक पहुंचती है क्यो कि फरियादी एक किसान है अपराधियों ने पुलिस के साथ मिलकर किसान के एक बेटे की मौत किसान के साथ टॉर्चर इतना ज्यादा हुआ कोई देखने बाला हो तो हर टॉर्चर के साक्ष्य है अंत मे फरियादी किसान ने 25 लाख रु कर्ज में फसकर आत्महत्या कर ली अब किसान का आखरी चिराग कर्ज पटाने के लिए सरकार से जमीन बंधक करके कर्ज लेने की गुहार लगा रहा है पर किसान पर फर्जी हमदर्दी बाले कई मिलेंगे इस किसान की मदद कोई नहीं करेगा क्योंकि किसान का आत्महत्या ही एक बिकल्प है उसे कर्ज सरकार नहीं देगी इस किसान का आखरी चिराग भी आत्महत्या जरूर कर लेगा साक्ष्य देखने के लिए 9981387302 पर सम्पर्क कर सकते है
6267086404 पर बात करें |
सर मे पशु पालन करना चाहता हूं सर मेरे जानकारी पर कम मेरे जानकारी or लोन चाहिये
जी अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय में या जिला कृषि विभाग में सम्पर्क करें |
Galat jankari mat do kissan seeds sur simple hota h chutiya nai
जी यह हरियाणा के लिए योजना है | https://kisansamadhan.com/loan-will-be-given-on-animal-farmer-credit-card-according-to-the-number-of-animals/
I want to kishan pasu dhan kiredit card
किस राज्य से हैं ?
Main gaon gaon jakar prachar Guru Gram panchayaton Mein kheti kisanon ke liye fayde ki baat karunga Bima insurance bhi kahun
जी सर आप अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र से जुड़ें |