देश में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं, इसके लिए किसानों को अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा विभिन्न फसलों की खरीद पर बोनस अथवा अनुदान दिया जाता है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस वर्ष भी राज्य के किसानों को धान खरीद पर 800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस देने का फैसला लिया गया है। 19 जनवरी के दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
कैबिनेट की बैठक में सरकार ने किसान हित में बड़ा निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले राज्य के लगभग 27 लाख किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित दर के अनुसार 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। अभी किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP पर धान की ख़रीदी की जा रही है शेष अन्तर राशि का भुगतान सरकार अगले महीने में करेगी।
किसानों को दिया जाएगा 800 रुपए प्रति क्विंटल का अनुदान
इस साल राज्य में अभी किसानों से केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है, जिसका भुगतान किसानों को किया जा रहा है। शेष अन्तर राशि यानि 800 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान सरकार किसानों को एकमुश्त करेगी। सरकार द्वारा आज लिए गए निर्णय के अनुसार किसानों को यह राशि फरवरी 2025 यानि की अगले माह बैंक खातों में जारी की जाएगी।
कैबिनेट ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जित धान में से अतिशेष धान की नीलामी को ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से निराकरण करने का निर्णय लिया है।