back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमकिसान समाचारकिसानों को 90 प्रतिशत की सब्सिडी पर दिए जाएंगे जैविक कीटनाशक

किसानों को 90 प्रतिशत की सब्सिडी पर दिए जाएंगे जैविक कीटनाशक

जैविक कीटनाशक पर अनुदान

रासायनिक खेती से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सरकार द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। अधिक से अधिक किसान जैविक खेती को अपनाए इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिसमें किसानों को जैविक खेती के लिए आवश्यक सामग्रियों पर अनुदान दिया जा रहा है। जिससे जहां खेती की लागत कम होगी वहीं फसलों की गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी जो जन सामान्य के लिए स्वास्थ्यवर्धक होगी। 

इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत की है। योजना के तहत राज्य के किसानों को जैविक कीटनाशक की खरीद पर 90 फ़ीसदी तक का अनुदान दिया जाएगा। इससे किसानों को कम मूल्य पर जैविक कीटनाशक मिलेगा जिससे कृषि में लागत कम होगी।

जैविक कीटनाशक पर कितना अनुदान (Subsidy) दिया जाएगा

कृषि विभाग के आयुक्त श्री कानाराम ने बताया कि अधिक से अधिक किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करने के लिए वर्ष 2022—23 में एक लाख किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर बायो पेस्टीसाइट किट उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि आयुक्त ने बताया कि किसानों को बायो पेस्टीसाइट किट की खरीद पर 90 प्रतिशत अथवा अधिकतम 900 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। किसानों को मात्र 10 प्रतिशत राशि ही देनी होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने 9 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।

यह भी पढ़ें:  किसान अधिक उत्पादन के लिए इस तरह करें फसलों में खाद-उर्वरक का छिड़काव

इन किसानों को दी जाएगी प्राथमिकता

राज्य के एक लाख किसानों को जैविक कीटनाशक अनुदान पर वितरित किया जाएगा| जिसमें अनुदान पर बायो पेस्टीसाइट किट वितरण के लिए राज्य सरकार ने कम से कम 50 प्रतिशत लघु अथवा सीमांत कृषकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला किसान, बीपीएल, अंत्योदय अथवा खाद्य सुरक्षा परिवारों के कृषकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इन जैविक कीटनाशकों पर दिया जाएगा अनुदान

किसान फसलों में लगने वाले अलग-अलग कीटों के लिए अलग-अलग कीट नाशकों का प्रयोग करते हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने सभी अनुशंसित जैविक कीट नाशकों पर अनुदान देने का फैसला लिया है। राज्य सरकार किसानों को ट्राइकोडर्मा, एनएसकेई, अजाडिरेक्टिन, बिउवेरिया बासिना, मेटाहरजिसम, वर्टीसीलम, एन.पी.वी., फेरेमौन ट्रेप, ट्राईकोकार्ड्स आदि बायो पेस्टीसाइट अनुमोदित दर पर उपलब्ध होंगे। 

यह भी पढ़ें:  किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए 15 मई से शुरू होगा सघन गुण नियंत्रण अभियान
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

3 टिप्पणी

  1. मैं किसान परिवार हूँ पर किसान नहीं मुझे किसान , प्राकृतिक खेती, गौ सेवा में रूचि है मै बेरोजगार हूँ जिला छिंदवाड़ा शैक्षणिक योग्यता व कार्यानुभव
    1.एम ए संस्कृत
    2. कम्प्यूटर पीजी
    3.प्रबंधन डिप्लोमा मार्केटिंग व सेल्स सर्विस

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News