पात्र किसानों को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM–Kisan) का लाभ मिले इसके लिए सरकार कई कदम उठाये जा रहे हैं। इसमें किसानों का ई-केवाईसी, आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना, लैंड सीडिंग आदि कार्य अनिवार्य कर दिए गए है। इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार अब किसानों की फार्मर आईडी बनवा रही है। ऐसे में राज्य के उन्हीं किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा जिनकी फार्मर आईडी बनी हुई होगी।
मध्य प्रदेश के किसानों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगम एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने के लिये सरकार द्वारा किसानों की फॉर्मर आईडी बनाई जा रही है। फार्मर आईडी 30 नवम्बर तक बनवाई जा सकती हैं। किसान ऑनलाइन स्वयं अथवा स्थानीय युवा सर्वेयर, नागरिक सुविधा केन्द्र (CSC), पटवारी, सहकारी समिति या पीडीएस की दुकान के माध्यम से अपनी फॉर्मर आईडी बनवा सकते हैं।
फार्मर आईडी वाले किसानों को ही मिलेगी अगली किस्त
ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि फार्मर आईडी इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिसम्बर माह के बाद उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी फॉर्मर आईडी होगी। इसलिए किसान भाई अपनी फार्मर आईडी अवश्य बनवा लें। किसान भाई आधार कार्ड, समग्र आईडी, खसरा/खतौनी की प्रतिलिपि व मोबाइल नम्बर इत्यादि के आधार पर अपनी फार्मर आईडी बनवा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि एग्रीस्टैक व्यवस्था के तहत शासन द्वारा किसानों की फार्मर आईडी बनवाई जा रही है। एग्रीस्टैक भारतीय कृषि क्षेत्र के लिए एक डिजिटल इकोसिस्टम है। यह किसानों को वास्तविक समय में जानकारी और सेवाएं देने के लिए बनाया गया है। एग्रीस्टैक के ज़रिए, किसानों को खेती से जुड़ी कई तरह की जानकारी मिलती है, जैसे कि मौसम, मिट्टी की स्थिति, फसल सलाह, बाज़ार की कीमतें, बीमा और ऋण जैसी वित्तीय सेवाएं। साथ ही किसानों की आर्थिक भलाई को बढ़ावा देने वाली कृषि पद्धतियों को सुनिश्चित करना भी एग्रीस्टैक का प्रमुख उद्देश्य है।
पीएम किसान योजना के तहत दी गई हैं 18 किस्तें
24 फरवरी 2019 को लॉन्च की गई पीएम-किसान योजना के तहत तीन बराबर किस्तों में भूमिधारक किसानों को सालाना 6,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं। प्रधानमंत्री ने 5 अक्टूबर को पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी है। वहीं दिसंबर महीने में किसानों को पीएम किसान योजना की अगली यानि 19वीं किस्त दी जाने की संभावना है, जिसके लिये किसानों अनिवार्य रूप से फार्मर आईडी बनवाना होगा।