देश में पशुपालन ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही किसानों की दैनिक आय का अच्छा जरिया है। ऐसे में ग्रामीण युवाओं और किसानों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित किया जा सके इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ शुरू की गई है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए “गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना” लेकर आई है। इस योजना के तहत पशुपालकों को 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने 28 अगस्त, बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में किसानों और पशुपालकों की समृद्धि और कल्याण के लिये कृतसंकल्प है और इसी सोच को साकार करने के लिये राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना पोर्टल की शुरूआत की गई है।
पशुपालन के लिए मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण
नेहरू सहकार भवन में आयोजित समारोह में पोर्टल की शुरूआत करते हुए सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि देश में पहली बार राजस्थान प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गोपालक किसान परिवार को एक लाख रुपये तक का अल्पकालीन ब्याज मुक्त ऋण एक वर्ष की अवधि के लिये उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि गोपालक किसान द्वारा ऋण का समय पर चुकारा करने पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं लगेगा।
गोपालक किसान परिवारों को गाय/भैंस हेतु शैड, खेली निर्माण एवं चारा/बांटा सहित आवश्यक उपकरण खरीदने के लिये पैसों की कमी रहती थी, जिससे वह गोपालन से मिल सकने वाला पूरा लाभ नहीं ले पाता था। इसी को ध्यान में रखते हुये गोपालक किसान को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
ऑनलाइन मिलेगा पशुपालन के लिए लोन
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ऋण वितरण को पारदर्शी बनाने तथा गोपालक किसान परिवार को ऋण प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये ऋण आवेदन से लेकर स्वीकृति की प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। गोपालक किसान ई-मित्र केन्द्र या संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से ऋण के लिये आवेदन कर सकता है। गोपालक किसान को प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का सदस्य होना अनिवार्य है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अधिकाधिक गोपालक किसानों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने के लिये दुग्ध संघ एवं केन्द्रीय सहकारी बैंकों के संयुक्त तत्वाधान में शिविरों का आयोजन किया जायेगा ताकि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किये गये पांच लाख किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि योजना का अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिये योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए।
सर मुझे बकरी पालन के लिए लोन चाहिए
सर मुझे डेयरी फार्मिंग और भैंस के लिए लोन चाहिए
Sir mujhe lon chahiye poultry farm khilna hai
Fairy farming ke liye loan chahiye
Sir hame loan chahie bakripalan ke lie
10 भेंस लेना है
सर प्रोजेक्ट बनाए और अपने ब्लॉक या ज़िले के पशुपालन विभाग में संपर्क करें।
में मनोज सिंह तोमर मुझे पशु लोनेलेना हे
सर डेयरी का प्रोजेक्ट बनाए, अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिले के पशुपालन विभाग में संपर्क कर आवेदन करें।
Sir hame loan chahiea bakripalan ke lie
सर किसान क्रेडिट कार्ड पर भी पशुपालन के लिए लोन मिलता है। इसके अलावा आप प्रोजेक्ट बनाकर अपने ब्लॉक या ज़िले के पशु पालन विभाग या पशु चिकित्सालय में संपर्क करें।
Pig farming ke liye lone chahiye.
सर डेयरी का प्रोजेक्ट बनाए, अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिले के पशुपालन विभाग में संपर्क कर आवेदन करें।
सर मुझे बकरी पालन के लिए लोन चाहिए
I need dairy farm loan . I have poulty farm .
सर अगर 3 लाख से अधिक लोन चाहिए तो प्रोजेक्ट बनाकर बैंक से अप्लाई करें। यदि कम राशि का लोन चाहिए तो किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर भी ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने ब्लॉक या जिले के पशुपालन विभाग/ सरकारी पशु चिकित्सालय में संपर्क करें।
Ham loan 200000
सर किसान क्रेडिट कार्ड एवं गोपाल क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सुविधा उपलब्ध है। आप बैंक में संपर्क करें।
Sar hami chaiye bakri palan ke liye
Sir hami lon chai bakri palan ke liye