back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमकिसान समाचार9 लाख से अधिक किसान कर चुके हैं ऑनलाइन लोन के...

9 लाख से अधिक किसान कर चुके हैं ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन, आप भी आज ही करें

ऑनलाइन फसली लोन वितरण

अभी तक किसान कृषि लोन प्राप्त करने के लिए बैंकों को चक्कर लगाने पड़ते थे | इसमें समय के साथ पैसा भी ज्यादा लगता था | कभी – कभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में रिश्वत देनी पड़ती थी | इसके बाबजूद भी सभी किसानों को लोन प्राप्त नहीं हो पाता था | इन सभी से छुटकारा पाने के लिए किसानों को आनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी जा रही है | राजस्थान ऑनलाइन आवेदन लोन वितरण करने वाला पहला राज्य बना है | राजस्थान ने कोटा सम्भाग से सबसे पहले ऑनलाइन लोन की सुविधा की शुरुआत की गई है  |

जिस किसान ने ऑनलाइन आवेदन किया था उस किसान को लोन मिलना शुरू हो गया है | राजस्थान की सहकारिता मंत्री ने जानकारी देते हुये बताया है कि जिन किसानों ने अभी तक आँन लाइन पंजीयन करवाया है और जिनकी अधिकतम साख सीमा स्वीकृत हो चुकी है ऐसे किसान ग्राम सेवा सहकारिता समिति पर जाकर दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया को सम्पन्न कर फसली ऋण प्राप्त करें | उन्होंने बताया कि खरीफ फसली ऋण वितरण के लिए सहकारिता बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और बैंकों द्वारा ऋण वितरण की प्रक्रिया जारी है |

यह भी पढ़ें   स्वीट कॉर्न की खेती से यहाँ के किसान कर रहे हैं लाखों रुपये की कमाई, सरकार खेती के लिए दे रही है प्रोत्साहन

किन किसानों को ऑनलाइन लोन दिया जा रहा है ?

प्रदेश में अब तक 9 लाख 25 हजार किसानों ने ऑनलाइन फसली ऋण वितरण के लिए पंजीयन कर दिया है | जैसे – जैसे किसानों का पंजीयन हो रहा है वैसे – वैसे उनकी साख सीमा स्वीकृत होती जा रही है | उन्होंने बताया की नये सदस्य किसानों के लिए भी आनलाईन पंजीयन खोल दिया गया है तथा अभी तक 23 हजार एसे सदस्य किसानों ने पंजीयन कराया है जिनकों अभी तक फसली ऋण की सुविधा नहीं मिल पायी थी |

इस वर्ष राज्य सरकार 10 लाख नए सदस्यों को फसली ऋण की सुविधा प्रदान करेगी | इस वर्ष किसानों को फसली ऋण के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और तय समय में लक्ष्य के अनुसार किसानों को ऋण वितरण कर दिया जायेगा |

किसान ऑनलाइन लोन के लिए कैसे आवेदन करें

किसान को समिति या ई – मित्र केंद्र पर जाकर आनलाईन पंजीयन करना होगा | पंजीयन बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर किया जाएगा | इसके बाद सदस्य किसानों को फसली ऋण डिजिटल मेंबर रजिस्टर (डीएमआर) के माध्यम से वितरित किया जाएगा | किसान से आवेदन प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को आनलाइन किया है |

यह भी पढ़ें   किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए 15 मई से शुरू होगा सघन गुण नियंत्रण अभियान

ऑनलाइन फसल हेतु लोन योजना की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें |

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें