किसानों तक सरकार की योजनाओं को समय पर पहुंचाने के लिए कृषि विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिसको देखते हुए बिहार सरकार जल्द ही कृषि विभाग में एक हजार से अधिक पदाधिकारियों की एक साथ नियुक्ति करेगी। यह जानकारी बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि बीपीएससी ने 853 अभ्यर्थियों का प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों के लिए परिणाम घोषित कर दिया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में सभी अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। इससे सभी 534 प्रखंडों में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर नियमित पद स्थापना हो सकेगी।
विभाग ने 2003 के बाद 866 प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों पर बहाली हेतु अनुशंसा की थी। इन बहलियों के साथ ही बीज निरीक्षक, सभी मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं में सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, सभी बीज गुणन प्रक्षेत्रों में कृषि निरीक्षक के साथ-साथ सभी प्रयोगशालाओं में सहायक कृषि पदाधिकारी तथा जिला एवं प्रमंडल स्तर के कृषि कार्यालयों में सहायक कृषि पदाधिकारी के पदों पर नियमित पदस्थापन हो सकेगा।
किसानों तक योजनाओं को पहुंचाने में होगी सहूलियत
कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष के पदाधिकारियों की कमी थी। अब नवनियुक्त पदाधिकारियों के आने से विभागीय योजनाओं को समय से किसानों तक पहुंचाने में सहूलियत होगी तथा विभिन्न फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी।
मंत्री ने बताया कि बीपीएससी द्वारा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष स्तर के पदाधिकारियों के 155 पदों पर नियुक्ति के लिए वर्ष 2024 में विज्ञापन प्रकाशित किया गया। मात्र एक वर्ष में 155 कुल पदों में से 154 अभ्यर्थियों का अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों के लिए आयोग द्वारा अनुशंसा की गई है। इनकी नियुक्ति हो जाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प बिहार के कृषि क्षेत्र को आगे ले जाने तथा किसानों की समृद्धि और कृषि रोडमैप के क्रियान्वयन में सुविधा होगी।