back to top
शनिवार, अप्रैल 20, 2024
होमकिसान समाचारमूंग एवं मूंगफली समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन का एक...

मूंग एवं मूंगफली समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन का एक और मौका, जाने कब किया जाएगा भुगतान

मूंगफली समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन

खरीफ फसल की खरीदी सभी राज्यों में चल रही है किसान अपनी उपज बेचने के लिए खरीदी केन्द्रों पर ले जा रहें हैं परन्तु कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनका पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है ऐसे सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपने फसल को नहीं बेच पायेंगे | राजस्थान सरकार ने किसानों को मूंग तथा मूंगफली फसल समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए एक बार फिर पंजीयन का मौका दे रही है | इसके लिए किसान 3 जनवरी 2020 से राज्य के 16 जिलों में पंजीयन करवा सकते हैं | सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार सरकार किसानों को उपज खरीदी के 4 दिन में ही भुगतान कर रही है | किसान समाधान इसकी पूरी जानकारी लेकर आया है |

किन जिलों में मूंग तथा मूंगफली के लिए पंजीयन किया जा रहा है ?

राजस्थान के 16 जिलों में मूंग तथा मूंगफली के लिए पंजीयन को दुबारा शुरू किया गया है | यह जिलें इस प्रकार है – अजमेर, भीलवाडा, बीकानेर, चुरू, दौसा, श्रीनगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, सीकर, टोंक, झुंझुंनू एवं जैसलमेर | इन सभी जिलों में 130 खरीदी केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है |

यह भी पढ़ें   अब सरकार सस्ते में बेचेगी चना दाल, आम लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत

मूंग एवं मूंगफली पंजीयन कब से शुरू किया जायेगा ?

3 जनवरी 2020 शुक्रवार से इन जिलों में पंजीयन पुन: प्रारम्भ हो जायेगा | इन 16 जिलों में से जालोर एवं दौसा केन्द्रों पर केवल मूंगफली का पंजीयन तथा शेष 14 जिलों में किसान मुंग एवं मूंगफली दोनों का पंजीयन करावा सकते हैं |

कितने किसानों को होगा लाभ

सहकारिता विभाग के अनुसार इस निर्णय से मुंग एवं मूंगफली के 130 केन्द्रों पर 17 हजार 787 किसानों को फायदा मिलेगा | इसमें मुंग के 88 केन्द्रों पर 11 हजार 708 तथा मूंगफली के 42 केन्द्रों पर 6 हजार 79 किसनों को पंजीयन होगा |

अभी कितने किसानों का पंजीयन हो चूका है ?

राज्य सहकारिता विभाग के प्रमुख श्री नरेश पाल गंगवार ने बताया की राज्य में 2 लाख 55 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर मुंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली के लिए पंजीयन करवा लिया है | 328 खरीदी केंद्र स्थापित किये गये हैं | मुंग के लिए 1 लाख 32 हजार 260 किसानों ने पंजीकरण कराया है |

किसी भी समस्या पर यहाँ सम्पर्क करें 

किसानों की समस्या के समाधान हेतु राजफैड स्तर पर ट्रोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 1800-180-6001 पर प्रात: 9 से 7 बजे तक किसान अपनी समस्याओं को हेल्पलाईन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं अथवा अपनी शिकायत/समस्या को लिखित में राजफैड मुख्यालय में स्थापित काल सेंटर पर [email protected] पर मेल भेज सकते हैं |

यह भी पढ़ें   इस वर्ष सरकार किसानों को तारबंदी के लिए देगी 444.40 करोड़ रुपये का अनुदान

इस बार खरीदी के 4 दिनों में किया जाएगा भुगतान

सहकारिता विभाग के अनुसार किसानों को शीघ्र भुगतान हो इसके लिए वेयर हॉउस ई–रिसिप्ट सेवा प्रारंभ की गई हैं | यह पहली बार हुआ है कि जब किसान द्वारा उपज बेचान करने के 4 दिवस के भीतर ही भुगतान सीधा उसके खाते में हो रहा है उन्होंने बताया कि जिसमें से मूंग के लिए 1 लाख 6 हजार 919 और मूंगफली के लिए 69 हजार 426 किसानों को दिनांक आवंटित की जा चुकी है |

अभी तक कितने किसानों का मुंग तथा मूंगफली की खरीदी किया गया है ?

राज्य में मूंग तथा मूंगफली की 228 केन्द्रों पर 31 दिसम्बर तक 1 लाख 13 हजार 897 किसानों से 2 लाख 24 हजार 577 मीट्रिक टन की  मूंग एवं मूंगफली की खरीदी हो चुकी है | जिसकी राशि 1376.08 करोड़ रूपये हैं | उन्होंने बताया कि 14 हजार 014 किसानों को 1137.52 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चूका है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

9 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप