back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचार13 दिसम्बर के दिन किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प लेने...

13 दिसम्बर के दिन किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प लेने के लिए मिलेगी स्वीकृति, किसान ऐसे करें आवेदन

खेती की लागत कम करने के साथ ही किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प दिए जाते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा देशभर में पीएम कुसुम योजना चलाई जा रही है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार द्वारा सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 13 दिसम्बर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में किसानों को सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र की प्रशासनिक स्वीकृति ऑनलाइन जारी करने के लिए लक्ष्य जारी किए गए हैं।

किसानों को सोलर पम्प पर मिलेगा 60 प्रतिशत का अनुदान (Subsidy)

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प लेने के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। अजमेर उपनिदेशक उद्यान आरती यादव ने बताया कि योजना के तहत विद्युत कनेक्शन से वंचित किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 3, 5, 7.5 एवं 10 एचपी क्षमता तक सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना पर इकाई लागत का 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों को 45000 रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  अब यहाँ बिकेगी सागौन की उच्चतम गुणवत्ता वाली लकड़ी

किसान सब्सिडी पर सोलर पम्प लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

इच्छुक किसान जो अनुदान पर सोलर पम्प लेना चाहते हैं उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान यह आवेदन  अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र या स्वयं के स्तर पर जनआधार के माध्यम से राजकिसान साथी पोर्टल पर कर सकते हैं। जिसके बाद किसान अनुमोदित फर्मों का चयन करते हुए नवीन जमाबन्दी व सादे कागज पर विद्युत कनेक्शन नहीं होने का स्वघोषित शपथ पत्र जो संबंधित पटवारी अथवा कृषि पर्यवेक्षक से प्रमाणित हो आवेदन के समय राजकिसान साथी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी उद्यान कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

19 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News