देश में किसानों के हित में केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है। ऐसे में अधिक से अधिक किसानों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में राजस्थान कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें और ज्यादा से ज्यादा कृषकों को लाभ पहुंचायें। जिससे राज्य का प्रत्येक किसान विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हो सके। साथ ही अधिकारी किसानों को आधुनिक तकनीकी से खेती करने के लिए प्रेरित करे जिससे प्रदेश के कृषक उपज में वृद्धि कर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगे।
कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने बुधवार को पंत कृषि भवन में विभागीय योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष औसत से अधिक वर्षा होने से ज्यादा बुवाई किये जाने के अनुमान के चलते विभागीय अधिकारी जिलों में बीज व उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें, जिससे सभी किसानों को समय पर उन्नत किस्म के बीज एव उर्वरक मिल सके। उन्होंने कहा कि कृषकों को डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट (SSP) को उपयोग में लेने के लिए प्रेरित करें।
प्रत्येक किसानों को मिले योजना का लाभ
कृषि आयुक्त ने कहा कि जिलों में कार्यरत अधिकारी बजट घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए उनका धरातल पर क्रियान्वयन करें। विभागीय अधिकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजनाओं की जानकारी दें, जिससे प्रदेश के प्रत्येक किसान को योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में कृषि आयुक्त ने फार्म पौण्ड, डिग्गी, तारबंदी, पाइप लाइन और कृषि यंत्र की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने गुण नियंत्रण अभियान व बीज मिनिकिट के वितरण बारे में भी विस्तार से चर्चा की।