back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारहरियाणाअब इन किसानों को भी ट्यूबवेल कनेक्शन देगी सरकार

अब इन किसानों को भी ट्यूबवेल कनेक्शन देगी सरकार

किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में बढ़ा फैसला लिया है। दरअसल हरियाणा सरकार अब 1 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2023 तक आवेदन करने वाले किसानों को भी ट्यूबवेल कनेक्शन देने जा रही है।

हरियाणा सरकार द्वारा 27 जून 2024 को लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य में ऐसे सभी किसानों को टयूबवैल कनेक्शन जारी किए जाने हैं जिन्होंने 01 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2023 तक आवेदन किया हुआ है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि उन्होंने 11 जुलाई 2024 को ऐसे सभी पात्र आवेदकों को मांग पत्र जारी करने के दिशा-निर्देश पारित कर दिए हैं।

35 बीएचपी तक के लिए मिलेगा ट्यूबवेल कनेक्शन

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले की तरह 10 बीएचपी तक के ट्यूबवेल कनेक्शन हरेडा द्वारा सोलर मोड पर तथा 10 बीएचपी से ऊपर और 35 बीएचपी तक के ट्यूबवेल कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे। भूमिगत जल स्तर को ध्यान में रखते हुए ऐसे गांव जहां पर जल स्तर 100 फुट से नीचे चला गया है, वहां पर ट्यूबवेल कनेक्शन पाने के लिए पात्र आवेदक को माईक्रोइरिगेशन सिस्टम लगवाना अनिवार्य रहेगा।

यह भी पढ़ें:  पशुओं तक चारा और पानी ले जाने के लिए विश्वविद्यालय ने तैयार की मोटाइल कैटल फीडिंग ट्रॉली

हालांकि जहां जल स्तर 100 फुट तक उपलब्ध है, वहां पर पात्र आवेदक किसान के पास माईक्रोइरिगेशन सिस्टम अथवा भूमिगत पाइपलाइन में से किसी भी एक को लगवाने का विकल्प रहेगा। इसके अतिरिक्त ट्यूबवेल कनेक्शन पाने के लिए पात्र आवेदक द्वारा थ्री स्टार एनर्जी एफिशिएंट मोटर पंप सेट लगाने की शर्त भी जारी रहेगी।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News